ETV Bharat / state

प्रदेश की सबसे हॉट सीट से मंत्री को हटा BJP ने 'चायवाले' को दिया टिकट, PM से तुलना पर क्या बोले संजय सूद - चाय वाले को टिकट

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आ गई है. शिमला शहरी सीट से संजय सूद को टिकट दिया (BJP candidate Sanjay Sood) गया है. वह भाजपा के कोषाध्यक्ष भी हैं और पार्षद भी रहे हैं. बता दें कि शिमला शहरी सीट से भाजपा ने अपने मंत्री और तीन बार के विधायक सुरेश भारद्वाज का टिकट बदल दिया है. टिकट मिलने के बाद क्या बोले संजय सूद जानें...

BJP candidate Sanjay Sood
शिमला शहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 4:25 PM IST

शिमला: भारतीय जनता पार्टी ने अबकी बार शिमला शहर से एक चाय वाले को टिकट दिया है. संजय सूद एक आम कार्यकर्ता की तरह काम करते रहे हैं. वर्तमान में वे भाजपा में कोषाध्यक्ष के पद पर काम कर रहे हैं. साल 2007 में शमला से पार्षद के तौर पर चुनावी राजनीति की शुरुआत करने वाले संजय सूद शिमला शहर से अब पार्टी के उम्मीदवार हैं. टिकट मिलने के बाद ईटीवी ने संजय सूद से खास बातचीत की है. (BJP candidate Sanjay Sood) (Shimla Urban seat)

चाय की दुकान चलाते हैं संजय सूद: साधारण पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले संजय सूद की शिमला के ओल्ड बस स्टैंड पर चाय की दुकान है. बीजेपी का टिकट मिलने के बाद लोग उनकी तुलना पीएम मोदी से कर रहे हैं. इस पर संजय सूद कहते हैं कि वो खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पैरों की धूल भी नहीं मानते. क्योंकि पीएम मोदी आज एक अंतरराष्ट्रीय शख्सियत हैं. उन्होंने टिकट देने के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है. संजय सूद ने कहा कि ये सिर्फ बीजेपी में ही मुमकिन है कि एक आम कार्यकर्ता को भी टिकट मिल सके. (Himachal Pradesh Assembly Election)

संजय सूद से खास बातचीत

कैबिनेट मंत्री का टिकट चायवाले को मिला- संजय सूद को टिकट मिलना अगर किसी को हैरान करता है तो उससे भी दिलचस्प बात ये है कि संजय सूद को बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री पर तरजीह दी है. दरअसल शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज शिमला शहरी सीट से मौजूदा विधायक हैं. इस बार बीजेपी ने उनकी सीट बदलकर शिमला जिले की कसुम्पटी सीट से टिकट दिया है. गौरतलब है कि सुरेश भारद्वाज साल 2007 से लगातार शिमला शहरी सीट से चुनाव जीत रहे हैं. (BJP ticket to tea seller Sanjay sood)

शिमला शहर में गुटबाजी पर क्या बोले सूद: संजय सूद ने कहा कि टिकट मांगना पार्टी के हर कार्यकर्ता का अधिकार है. उन्होंने भी इसी अधिकार के तहत पार्टी में टिकट के लिए अप्लाई किया था. कार्यकर्ताओं में लड़ाई सिर्फ टिकट तक रहती है, लेकिन टिकट आवंटन के बाद सभी मिलकर जीत के लिए काम करते हैं. इससे पहले साल 2017 में भी संजय सूद पार्टी के टिकट के लिए प्रबल दावेदार थे.

संजय सूद ने किया जीत का दावा- शिमला में चाय वाले को टिकट मिलने की हर ओर चर्चा हो रही है. टिकट मिलने के बाद ईटीवी से खास बातचीत में संजय सूद ने दावा किया है कि इस बार हिमाचल में रिवाज बदलेगा और बीजेपी की सरकार बनेगी. और वो भी शिमला शहर की सीट जीतकर बीजेपी की झोली में डालेंगे. संजय सूद का कहना है कि अगर वे विधायक बन जाते हैं तो शहर में ट्रैफिक जाम, पार्किंग और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना उनती प्राथमिकता रहेगी.

ये भी पढ़ें: भरमौर से डॉक्टर जनक राज को भाजपा का टिकट, पूर्व मंत्री भरमौरी को बताया सूखा पेड़

शिमला: भारतीय जनता पार्टी ने अबकी बार शिमला शहर से एक चाय वाले को टिकट दिया है. संजय सूद एक आम कार्यकर्ता की तरह काम करते रहे हैं. वर्तमान में वे भाजपा में कोषाध्यक्ष के पद पर काम कर रहे हैं. साल 2007 में शमला से पार्षद के तौर पर चुनावी राजनीति की शुरुआत करने वाले संजय सूद शिमला शहर से अब पार्टी के उम्मीदवार हैं. टिकट मिलने के बाद ईटीवी ने संजय सूद से खास बातचीत की है. (BJP candidate Sanjay Sood) (Shimla Urban seat)

चाय की दुकान चलाते हैं संजय सूद: साधारण पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले संजय सूद की शिमला के ओल्ड बस स्टैंड पर चाय की दुकान है. बीजेपी का टिकट मिलने के बाद लोग उनकी तुलना पीएम मोदी से कर रहे हैं. इस पर संजय सूद कहते हैं कि वो खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पैरों की धूल भी नहीं मानते. क्योंकि पीएम मोदी आज एक अंतरराष्ट्रीय शख्सियत हैं. उन्होंने टिकट देने के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है. संजय सूद ने कहा कि ये सिर्फ बीजेपी में ही मुमकिन है कि एक आम कार्यकर्ता को भी टिकट मिल सके. (Himachal Pradesh Assembly Election)

संजय सूद से खास बातचीत

कैबिनेट मंत्री का टिकट चायवाले को मिला- संजय सूद को टिकट मिलना अगर किसी को हैरान करता है तो उससे भी दिलचस्प बात ये है कि संजय सूद को बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री पर तरजीह दी है. दरअसल शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज शिमला शहरी सीट से मौजूदा विधायक हैं. इस बार बीजेपी ने उनकी सीट बदलकर शिमला जिले की कसुम्पटी सीट से टिकट दिया है. गौरतलब है कि सुरेश भारद्वाज साल 2007 से लगातार शिमला शहरी सीट से चुनाव जीत रहे हैं. (BJP ticket to tea seller Sanjay sood)

शिमला शहर में गुटबाजी पर क्या बोले सूद: संजय सूद ने कहा कि टिकट मांगना पार्टी के हर कार्यकर्ता का अधिकार है. उन्होंने भी इसी अधिकार के तहत पार्टी में टिकट के लिए अप्लाई किया था. कार्यकर्ताओं में लड़ाई सिर्फ टिकट तक रहती है, लेकिन टिकट आवंटन के बाद सभी मिलकर जीत के लिए काम करते हैं. इससे पहले साल 2017 में भी संजय सूद पार्टी के टिकट के लिए प्रबल दावेदार थे.

संजय सूद ने किया जीत का दावा- शिमला में चाय वाले को टिकट मिलने की हर ओर चर्चा हो रही है. टिकट मिलने के बाद ईटीवी से खास बातचीत में संजय सूद ने दावा किया है कि इस बार हिमाचल में रिवाज बदलेगा और बीजेपी की सरकार बनेगी. और वो भी शिमला शहर की सीट जीतकर बीजेपी की झोली में डालेंगे. संजय सूद का कहना है कि अगर वे विधायक बन जाते हैं तो शहर में ट्रैफिक जाम, पार्किंग और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना उनती प्राथमिकता रहेगी.

ये भी पढ़ें: भरमौर से डॉक्टर जनक राज को भाजपा का टिकट, पूर्व मंत्री भरमौरी को बताया सूखा पेड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.