शिमला: हॉट सीट मानी जा रही शिमला शहरी विधानसभा सीट (Shimla urban assembly constituency) से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन (Sanjay Sood filed nomination from Shimla urban) भरा. संजय सूद को पार्टी ने पहली बार टिकट दिया है. वर्तमान में वे भाजपा में कोषाध्यक्ष के पद पर काम कर रहे हैं. साल 2007 में शिमला से पार्षद के तौर पर चुनावी राजनीति की शुरुआत करने वाले संजय सूद पर बीजेपी ने इस बार भरोसा जताया है और उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया हैं. (BJP Candidate Sanjay Sood).
भाजपा ने उन पर कितना भरोसा जताया है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया से लगाया जा सकता हैं कि साल 2007 से लगातार चुनाव जीत रहे सुरेश भारद्वाज और मौजूदा शहरी विकास मंत्री को पार्टी ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र भेजा है. साधारण पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले संजय सूद की शिमला के ओल्ड बस स्टैंड पर चाय की दुकान है. इस तरह एक चाय वाले को चुनावी मैदान में उतरकर भाजपा हाईकमान ने यह संदेश देने की भी कोशिश की है कि पार्टी एक आम कार्यकर्ता को महत्व देती है.
नामांकन दाखिल करने के बाद संजय सूद ने कहा कि अबकी बार पार्टी ने उनको शिमला शहर से चुनावी मैदान में उतारा गया है, जिसके लिए वह पार्टी हाईकमान के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि इस बार भी भाजपा शिमला शहरी सीट को भारी मतों से जीतने में कामयाब होगी. (Himachal assembly election 2022).
ये भी पढ़ें: कसुम्पटी से कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह ने भरा नामांकन, 55 सीटें जितने का किया दावा