शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है. 2 मई को इसके लिए चुनाव होगा और 4 मई को नतीजे आएंगे. इसी बीच नगर निगम चुनाव को लेकर इन दिनों वोट बनाए जा रहे है और रविवार को वोट बनाने का अंतिम दिन है. ऐसे में वोट बनाने के किए लोग उपायुक्त कार्यालय पहुंच रहे हैं. वहीं, कांग्रेस और भाजपा भी चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. लेकिन, अब रोस्टर ओर वोटरों पर सियासत गरमा गई है. विपक्षी दल भाजपा ने कांग्रेस पर फर्जी वोट बनाने के आरोप लगाया है.
इसी कड़ी में शिमला भाजपा मंडल ने शनिवार को एसडीम को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा और फर्जी वोट को मतदाता सूची से बाहर करने की मांग उठाई. साथ ही वोट बनाने को लेकर प्रशासन पर दवाब बनने के आरोप भी कांग्रेस पर लगाए. भाजपा कोषाध्यक्ष संजय सूद ने कहा की नगर निगम चुनाव को लेकर वोट बनाए जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस फर्जी वोट बना रही है और वोट बनाने को लेकर प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि शहर में कई वार्ड ऐसे हैं जहां बड़ी संख्या में वोट बनाने के लिए आवेदन किया जा रहा है. इसके अलावा वोट के लिए आवेदन करते समय जो लोग उस वोट को वेरीफाई कर रहे हैं, उनका वोट अभी सप्लीमेंट सूची में प्रकाशित नहीं हुआ है. ऐसे आवेदनों को खारिज किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इन्हीं सभी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है और निष्पक्ष चुनाव के लिए फर्जी वोट बनाने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई है.
2 मई को चुनाव, 4 मई को नतीजे: राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबित प्रत्याशी 13, 17 और 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन भरे जाएंगे. 19 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. प्रत्याशी 21 अप्रैल तक अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे और उसी दिन उम्मीदवारों को सिंबल अलॉट किए जाएंगे. आयोग की ओर से 13 अप्रैल तक पोलिंग बूथ की सूची जारी कर दी जाएगी. इन पोलिंग बूथों पर 2 मई को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. जबकि वोटों की गिनती 4 मई को नगर निगम मुख्यालय में सुबह 10 बजे से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: शिमला MC चुनाव को लेकर AAP ने फूंका चुनावी बिगुल, माल रोड से शुरू किया चुनाव प्रचार