ETV Bharat / state

Festivals in March 2023: 8 मार्च को रंगों से सराबोर होगा देश, 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की होगी शुरुआत - होली 8 मार्च को

अगला महीना यानी मार्च 2023 पर त्योहार ही त्योहार रहेंगे. 8 मार्च को होली रहेगी. वहीं, 22 मार्च को नवरात्रि की शुरुआत होगी. पढ़ें मार्च में कब होंगे कौन-कौन से त्योहार..(Festivals in March 2023)

Festivals in March 2023
Festivals in March 2023
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 7:53 AM IST

Big Festivals in March 2023 मार्च महीना त्योहारों के रंगों से सराबोर होगा. इसमे जहां देश भर में रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा. वहीं, 22 मार्च को चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी. इसके अलावा मुस्लिमों का पवित्र त्योहार रमजान महीने की शुरुआत भी 24 मार्च से हो जाएगी. इसके अलावा 3 मार्च को आमालकी एकादशी और 23 मार्च को चेटी चंड का त्योहर मानाया जाएगा.

8 मार्च को होली: आज से होलाष्टक की शुरुआत हो चुकी है. इस बार होलाष्टक 9 दिन तक रहेगा. इन दिनों में कोई शुभ काम नहीं किया जाता. होली का त्योहार 8 मार्च बुधवार को देश भर में मनाया जाएगा. वहीं, 7 मार्च को होलिका दहन होगा. इसके अलावा 12 मार्च रविवार को रंग पंचमी मनाई जाएगी. देश के कई राज्यों में यह त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. मंगलवार 14 मार्च को शीतला सप्तमी और बुधवार 15 मार्च को बसोड़ा मीन संक्रांति रहेगी.

4 और 19 मार्च को प्रदोष व्रत: मार्च महीने में पहाल प्रदोष व्रत 4 मार्च को दूसरा प्रदोष व्रत 19 मार्च को रखा जाएगा. इस महीने मासिक शिवरात्रि 20म मार्च को होगी. 29 मार्च को नवरात्रि की अष्टमी और 30 मार्च को नवमी मनाई जाएगी. 31 मार्च को नवरात्रि का पारण होगा.

घरों में इन दिनों बजेंगी शहनाइयां: वैसे तो आज से होलाष्टक की शुरू हो चुका है. इन 9 दिनों में शुभ काम नहीं किए जाते,लेकिन मार्च महीने में 6 दिन घरों में शहनाइयां बजने का मुहुर्त भी रहेगा. पंडितों के मुताबिक 1 मार्च, 6 मार्च,9 मार्च, 10 मार्च और 11 और 13 मार्च को शादियों का मुहूर्त भी रहेगा.

यह भी रहेंगे त्योहार: गुरुवार 9 मार्च को भाई दूज, भातृ द्वितीया रहेगी. वहीं, 10 मार्च को शिवाजी महाराज जंयती, 11 मार्च को संकष्टी चतुर्थी रहेगी. इसके अलावा शुक्रवार 24 मार्च को मत्स्य जयंती, गणगौर रहेगा. 27 मार्च यानी सोमवार को रोहणी व्रत रखा जा सकेगा.

ये भी पढ़ें : Holashtak 2023 Beliefs : आज से होलाष्टक शुरू , जानिए ज्योतिषीय व उससे जुड़ी अन्य मान्यताएं

Big Festivals in March 2023 मार्च महीना त्योहारों के रंगों से सराबोर होगा. इसमे जहां देश भर में रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा. वहीं, 22 मार्च को चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी. इसके अलावा मुस्लिमों का पवित्र त्योहार रमजान महीने की शुरुआत भी 24 मार्च से हो जाएगी. इसके अलावा 3 मार्च को आमालकी एकादशी और 23 मार्च को चेटी चंड का त्योहर मानाया जाएगा.

8 मार्च को होली: आज से होलाष्टक की शुरुआत हो चुकी है. इस बार होलाष्टक 9 दिन तक रहेगा. इन दिनों में कोई शुभ काम नहीं किया जाता. होली का त्योहार 8 मार्च बुधवार को देश भर में मनाया जाएगा. वहीं, 7 मार्च को होलिका दहन होगा. इसके अलावा 12 मार्च रविवार को रंग पंचमी मनाई जाएगी. देश के कई राज्यों में यह त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. मंगलवार 14 मार्च को शीतला सप्तमी और बुधवार 15 मार्च को बसोड़ा मीन संक्रांति रहेगी.

4 और 19 मार्च को प्रदोष व्रत: मार्च महीने में पहाल प्रदोष व्रत 4 मार्च को दूसरा प्रदोष व्रत 19 मार्च को रखा जाएगा. इस महीने मासिक शिवरात्रि 20म मार्च को होगी. 29 मार्च को नवरात्रि की अष्टमी और 30 मार्च को नवमी मनाई जाएगी. 31 मार्च को नवरात्रि का पारण होगा.

घरों में इन दिनों बजेंगी शहनाइयां: वैसे तो आज से होलाष्टक की शुरू हो चुका है. इन 9 दिनों में शुभ काम नहीं किए जाते,लेकिन मार्च महीने में 6 दिन घरों में शहनाइयां बजने का मुहुर्त भी रहेगा. पंडितों के मुताबिक 1 मार्च, 6 मार्च,9 मार्च, 10 मार्च और 11 और 13 मार्च को शादियों का मुहूर्त भी रहेगा.

यह भी रहेंगे त्योहार: गुरुवार 9 मार्च को भाई दूज, भातृ द्वितीया रहेगी. वहीं, 10 मार्च को शिवाजी महाराज जंयती, 11 मार्च को संकष्टी चतुर्थी रहेगी. इसके अलावा शुक्रवार 24 मार्च को मत्स्य जयंती, गणगौर रहेगा. 27 मार्च यानी सोमवार को रोहणी व्रत रखा जा सकेगा.

ये भी पढ़ें : Holashtak 2023 Beliefs : आज से होलाष्टक शुरू , जानिए ज्योतिषीय व उससे जुड़ी अन्य मान्यताएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.