ETV Bharat / state

लोकल शराब कारखानों पर ट्रांसफर शुल्क से 5 करोड़ कमाएगी सरकार, नेरचौक में बीएससी नर्सिंग की अब 60 सीटें - फोर लेनिंग के लिए भूमि अधिग्रहण

राजधानी शिमला में सीएम जयराम कैबिनेट ने कई प्रस्तावों पर चर्चा कर हरी झंडी दिखाई. जहां राज्य के अंदर बसों का संचालन शुरू करने का फैसला लिया गया. वहीं, एक साल में शिमला,रामपुर और नाहन में एक साल में फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय शुरू करने को भी हरी झंडी दी गई.

Jairam Cabinet gives green signal to operate buses in the state
प्रदेश में होगा बसों का संचालन शुरू
author img

By

Published : May 23, 2020, 9:10 PM IST

शिमला: प्रदेश सरकार लोकल डिस्टिलरीज यानी स्थानीय शराब कारखानों पर ट्रांंसफर फीस लगाएगी. यह फीस राज्य में ही संचालित हो रहे शराब कारखानों पर लगेगी. इससे सरकार को सालाना पांच करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय होगी. मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के भीतर ही बसों के संचालन और सैलून खोलने का फैसला भी लिया गया. नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीएससी नर्सिंग की अब 40 की बजाय 60 सीटें करने को मंजूरी मिली. अन्य निर्णयों के अनुसार जिला कांगड़ा में नगरोटा बगवां के पशु औषधालय को अब जोनल वेटनरी अस्पताल का दर्जा दिया गया. दर्जा बढ़ाने के साथ ही यहां विभिन्न श्रेणियों के सात क्रिएट कर पद भरे जाएंगे.

ट्रांसफर फीस लागू करने को हरी झंडी
जहां तक आबकारी विभाग से संबंधित फैसलों की बात है, कैबिनेट ने (डी-2) से एल-19 ए लाइसेंस के तहत परमिट जारी करते समय ट्रांसफर फीस लागू करने को हरी झंडी दिखाई. यह निर्णय सभी प्रकार के स्पिरिट जैसे इथाइल अल्कोहल, इथेनोल, इएनए, रेक्टिफाइड स्पिरिट्स और एब्सोल्यूट अल्कोहल को लेकर लिया गया. इनका प्रयोग सेनिटाइजर के निर्माण में होता है. इन स्पिरिट्स का प्रापण 4.50 रुपये प्रति बल्क लीटर होगा. इस निर्णय से राजकोष में लगभग 5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व आएगा. बैठक में एल-3, एल-4, एल-5 और एल-4 ए व एल-5 ए बार लाइसेंस के लिए लाइसेंस शुल्क और वर्ष 2020-21 के लिए प्रो-रेटा आधार पर न्यूनतम गारंटी कोटा लागू करने का निर्णय लिया.

पुनर्वास योजना शुरू होगी

बेसहारा पशुओं के लिए पुनर्वास योजना शुरू की जाएगी. इसमें चरण में गौ-सदनों, गौशालाओं और गौ- अभयारण्य में रखी गई प्रत्येक गाय के लिए पांच सौ रुपये देने का फैसला किया गया है.पशुपालन विभाग को केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप गायों की टैगिंग का कार्य शीघ्र पूरा करेगा.

फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय एक साल में

दुष्कर्म व यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण यानी पोस्को मामलों की सुनवाई के लिए एक वर्ष के भीतर शिमला, किन्नौर जिले के लिए रामपुर और सिरमौर जिले के लिए नाहन में फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया.प्रदेश के सभी डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट को दंड प्रक्रिया संहिता (सीसीपी), 1973 की धारा 144 (1) के तहत जारी किए गए आदेशों को 30 जून 2020 तक बढ़ाने के लिए अधिकृत किया.

लेटर ऑफ क्रेडिट प्रणाली होगी समाप्त

जलशक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग के वर्क अब पूरी तरह से ट्रेजरी मोड में ट्रांसफर होंगे. एक जुलाई से एलओसी यानी लेटर ऑफ क्रेडिट प्रणाली को खत्म करने का फैसला लिया गया. बैठक में चार विशेष भू-अधिग्रहण इकाइयों को एक मार्च, 2020 से 28 फरवरी, 2021 तक एक वर्ष के लिए विस्तार देने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही पहले से ही उपलब्ध स्टाफ के साथ कार्य करने की भी अनुमति प्रदान की गई . इन इकाइयों में बिलासपुर, पंडोह-1, पंडोह-2 और शाहपुर की इकाइयां शामिल हैं. यहां कीरतपुर-बिलासपुर-नेरचैक-पंडोह, पंडोह-टकोली, टकोली-कुल्लू-मनाली और पठानकोट-चक्की-मंडी फोर लेन परियोजनाओं के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण होना है.

फोर लेनिंग के लिए भूमि अधिग्रहण

नेशनल हाइवे 21-ए बद्दी-नालागढ़-स्वारघाट की फोर लेनिंग के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए विशेष भू-अधिग्रहण इकाई नालागढ़ को पहली जनवरी, 2020 से 31 दिसंबर, 2020 तक आगामी एक और वर्ष का विस्तार मंजूर किया. कांगड़ा जिले के देहरा गोपीपुर में क्षेत्र के पूर्व एवं सेवारत सैनिकों की सुविधा के लिए ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक एवं ईसीएम, सीएसडी कैंटीन स्थापित करने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के पक्ष में नि:शुल्क भूमि हस्तांतरित करने को स्वीकृति प्रदान की.

इन फैसलों को भी हरी झंडी

कैबिनेट ने इसके अलावा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना-2019 को और अधिक लाभकारी बनाने के लिए संशोधन किया. इसके अनुसार इस योजना में मंजूर इकाइयों में बैंक की तरफ से दी गई लोन की पहली किस्त के एक वर्ष के भीतर विनिर्माण व सेवा उपक्रमों में व्यावसायिक उत्पादन शुरू करना अनिवार्य होगा. यदि इन इकाइयों की स्थापना हिमाचली मूल की विधवा ने किया हो और उसकी उम्र 45 वर्ष तक हो, उस स्थिति में पात्र अनुदान की राशि 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत की गई है. कैबिनेट ने आईजीएमसी अस्पताल शिमला में रेडियोलॉजी एवं गेस्ट्रोएन्टरोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर और टांडा मेडिकल कॉलेज में सहायक प्रोफेसर एनॉटमी एवं पेडियाट्रिक्स का एक-एक पद सृजित करने व भरने का निर्णय लिया.

शिमला: प्रदेश सरकार लोकल डिस्टिलरीज यानी स्थानीय शराब कारखानों पर ट्रांंसफर फीस लगाएगी. यह फीस राज्य में ही संचालित हो रहे शराब कारखानों पर लगेगी. इससे सरकार को सालाना पांच करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय होगी. मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के भीतर ही बसों के संचालन और सैलून खोलने का फैसला भी लिया गया. नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीएससी नर्सिंग की अब 40 की बजाय 60 सीटें करने को मंजूरी मिली. अन्य निर्णयों के अनुसार जिला कांगड़ा में नगरोटा बगवां के पशु औषधालय को अब जोनल वेटनरी अस्पताल का दर्जा दिया गया. दर्जा बढ़ाने के साथ ही यहां विभिन्न श्रेणियों के सात क्रिएट कर पद भरे जाएंगे.

ट्रांसफर फीस लागू करने को हरी झंडी
जहां तक आबकारी विभाग से संबंधित फैसलों की बात है, कैबिनेट ने (डी-2) से एल-19 ए लाइसेंस के तहत परमिट जारी करते समय ट्रांसफर फीस लागू करने को हरी झंडी दिखाई. यह निर्णय सभी प्रकार के स्पिरिट जैसे इथाइल अल्कोहल, इथेनोल, इएनए, रेक्टिफाइड स्पिरिट्स और एब्सोल्यूट अल्कोहल को लेकर लिया गया. इनका प्रयोग सेनिटाइजर के निर्माण में होता है. इन स्पिरिट्स का प्रापण 4.50 रुपये प्रति बल्क लीटर होगा. इस निर्णय से राजकोष में लगभग 5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व आएगा. बैठक में एल-3, एल-4, एल-5 और एल-4 ए व एल-5 ए बार लाइसेंस के लिए लाइसेंस शुल्क और वर्ष 2020-21 के लिए प्रो-रेटा आधार पर न्यूनतम गारंटी कोटा लागू करने का निर्णय लिया.

पुनर्वास योजना शुरू होगी

बेसहारा पशुओं के लिए पुनर्वास योजना शुरू की जाएगी. इसमें चरण में गौ-सदनों, गौशालाओं और गौ- अभयारण्य में रखी गई प्रत्येक गाय के लिए पांच सौ रुपये देने का फैसला किया गया है.पशुपालन विभाग को केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप गायों की टैगिंग का कार्य शीघ्र पूरा करेगा.

फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय एक साल में

दुष्कर्म व यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण यानी पोस्को मामलों की सुनवाई के लिए एक वर्ष के भीतर शिमला, किन्नौर जिले के लिए रामपुर और सिरमौर जिले के लिए नाहन में फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया.प्रदेश के सभी डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट को दंड प्रक्रिया संहिता (सीसीपी), 1973 की धारा 144 (1) के तहत जारी किए गए आदेशों को 30 जून 2020 तक बढ़ाने के लिए अधिकृत किया.

लेटर ऑफ क्रेडिट प्रणाली होगी समाप्त

जलशक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग के वर्क अब पूरी तरह से ट्रेजरी मोड में ट्रांसफर होंगे. एक जुलाई से एलओसी यानी लेटर ऑफ क्रेडिट प्रणाली को खत्म करने का फैसला लिया गया. बैठक में चार विशेष भू-अधिग्रहण इकाइयों को एक मार्च, 2020 से 28 फरवरी, 2021 तक एक वर्ष के लिए विस्तार देने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही पहले से ही उपलब्ध स्टाफ के साथ कार्य करने की भी अनुमति प्रदान की गई . इन इकाइयों में बिलासपुर, पंडोह-1, पंडोह-2 और शाहपुर की इकाइयां शामिल हैं. यहां कीरतपुर-बिलासपुर-नेरचैक-पंडोह, पंडोह-टकोली, टकोली-कुल्लू-मनाली और पठानकोट-चक्की-मंडी फोर लेन परियोजनाओं के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण होना है.

फोर लेनिंग के लिए भूमि अधिग्रहण

नेशनल हाइवे 21-ए बद्दी-नालागढ़-स्वारघाट की फोर लेनिंग के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए विशेष भू-अधिग्रहण इकाई नालागढ़ को पहली जनवरी, 2020 से 31 दिसंबर, 2020 तक आगामी एक और वर्ष का विस्तार मंजूर किया. कांगड़ा जिले के देहरा गोपीपुर में क्षेत्र के पूर्व एवं सेवारत सैनिकों की सुविधा के लिए ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक एवं ईसीएम, सीएसडी कैंटीन स्थापित करने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के पक्ष में नि:शुल्क भूमि हस्तांतरित करने को स्वीकृति प्रदान की.

इन फैसलों को भी हरी झंडी

कैबिनेट ने इसके अलावा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना-2019 को और अधिक लाभकारी बनाने के लिए संशोधन किया. इसके अनुसार इस योजना में मंजूर इकाइयों में बैंक की तरफ से दी गई लोन की पहली किस्त के एक वर्ष के भीतर विनिर्माण व सेवा उपक्रमों में व्यावसायिक उत्पादन शुरू करना अनिवार्य होगा. यदि इन इकाइयों की स्थापना हिमाचली मूल की विधवा ने किया हो और उसकी उम्र 45 वर्ष तक हो, उस स्थिति में पात्र अनुदान की राशि 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत की गई है. कैबिनेट ने आईजीएमसी अस्पताल शिमला में रेडियोलॉजी एवं गेस्ट्रोएन्टरोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर और टांडा मेडिकल कॉलेज में सहायक प्रोफेसर एनॉटमी एवं पेडियाट्रिक्स का एक-एक पद सृजित करने व भरने का निर्णय लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.