कांगड़ाः पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए तिलक राज के घर में आज मातम पसरा है. तीन साल का बेटा वरुण हर बात से अनजान है, उसे नहीं मालूम कि उसके पिता ने शहादत पाई है. 23 दिन का विवान अपनी मां की गोद में खेल रहा है जिसके पिता का साया उसके सर से हमेशा के लिए उठ गया.
शहीद की मां आंगन में बैठ कर विलाप कर रही है तो पिता बेटे की शहादत से इस कदर टूट गए हैं कि किसी से भी बात नहीं कर रहे. तिलक राज की शहादत पर गांव के लोग और रिश्तेदार फख्र तो महसूस कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के साथ-साथ जम्मू कश्मीर में उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं जो आतंकियों की मदद करते हैं.
साथ ही गांव के लोग सरकार को भी कोस रहे है. लोगों का कहना है कि सरकार सिर्फ आश्वासन देती है और इसके सिवाय कुछ नहीं करती. लोगों ने कहा कि पाकिस्तान से बदला लेने का सही समय है, अगर सरकार अब भी कुछ नहीं करती तो हमारे जवान ऐसे ही शहीद होते रहेंगे.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
वहीं, तिलक के दोस्तों का कहना था कि एक मां ने अपना बेटा तो खोया है साथ ही उन्होंने एक मल्टी टैलेंटेड व्यक्ति खो दिया है. शहीद के भाई ने कहा कि पाकिस्तान को दोष देने से कुछ नहीं होगा सबसे पहले उन्हें सबक सिखाना होगा जो कश्मीर में रह कर ऐसी हरकतें करते हैं. इस दौरान लोगों में पकिस्तान के प्रति गहरा रोष है और सरकार से अब आर-पार की कर्रवाई करने की मांग की है.