शिमला: हिमाचल प्रदेश(himachal pradesh) में कोरोना संक्रमण(covid-19) के बीच ब्लैक फंगस(black fungus in himachal) की एंट्री ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कोविड संक्रमण के 8 मरीजों में ब्लैक फंगस पाया गया है. ऐसे में सरकार(himachal government) की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग(health deapartment) द्वारा लक्षणों के बारे में लोगों को जागरुक किया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि लोगों को सिर दर्द, चेहरे में दर्द, नाक बंद रहना, आंखों की रोशनी कम होना, आंखों में दर्द, गालों और आंखों में सूजन, दांतों का ढीला होना और नाक से असाधारण काला रसाव होना ब्लैक फंगस के लक्षण होते हैं. ऐसे लक्षण पाए जाने पर व्यक्ति तुरन्त चिकित्सक से सलाह लें और इस बीमारी का समय पर उपचार सुनिश्चित करवाएं.
डाटा किया जा रहा रिकॉर्ड
ब्लैक फंगस(black fungus in himachal) को प्रदेश में महामारी(black fungus epidemic) घोषित किया गया है. सभी जिलों को ब्लैक फंगस के मामलों से संबंधित डाटा को भारत सरकार के एस-3 पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मामलों की निरन्तर निगरानी और इससे संबंधित सही जानकारी प्राप्त हो सके.
दो मरीजों की हो गई है मृत्यु
बता दें कि बीते दिन सूबे के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी(igmc shimla) में ब्लैक फंगस संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आईजीएमसी शिमला में पांच और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में तीन मरीज उपचार के लिए भर्ती किए गए हैं. कोविड के दो मरीजों की म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फगंस) से मृत्यु हो गई है.
जिला सोलन के 49 वर्षीय व्यक्ति को 22 मई को आईजीएमसी शिमला में भर्ती किया गया था. यह व्यक्ति मधुमेह और किडनी संबंधी रोग से पीड़ित था. जिला हमीरपुर के 38 वर्षीय व्यक्ति को 27 मई को आईजीएमसी में उपचार के लिए भर्ती किया गया था. यह व्यक्ति मधुमेह रोग से पीड़ित था. दोनों मृतकों को कोविड निमोनिया था.
टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश
प्रवक्ता ने कहा कि सभी जिलों को कोविड टेस्टिंग(covid testing) बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार के कोविड संबंधित लक्षण आने पर जांच के लिए आगे आएं ताकि कोविड मामलों में समय पर जांच, आइसोलेशन और उपचार सुनिश्चित हो सके.
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस: 29 मई के दिन ही इन दो जाबांजों ने एवरेस्ट फतेह किया था