ETV Bharat / state

बार काउंसिल ऑफ हाईकोर्ट के प्रेसिडेंट रमाकांत शर्मा का निधन - रमाकांत शर्मा की मौत

Ramakant sharma dies
बार काउंसिल ऑफ हाईकोर्ट के प्रेसिडेंट रमाकांत शर्मा की मौत
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 5:11 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 7:25 PM IST

17:06 June 01

कोविड से रिकवर होने के बाद बार काउंसिल ऑफ हाईकोर्ट के प्रेसिडेंट रमाकांत शर्मा की मौत हो गई है.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी आई है. लेकिन प्रदेश में अकेले मई महीने में कोरोना से 1643 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मंगलवार को बार काउंसिल ऑफ हाईकोर्ट के प्रेसिडेंट रमाकांत शर्मा का निधन हो गया है. कोविड से रिकवर होने के बाद रमाकांत शर्मा की मौत हुई है. कोविड नेगेटिव आ चुके थे लेकिन लंग्स को भारी नुकसान पहुंचने के कारण उनकी मौत हुई है. आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज ने उनकी मौत की पुष्टि की है.

IGMC में भर्ती थे रमाकांत शर्मा

रमाकांत शर्मा 55 वर्ष के थे और कुछ दिनों से अस्वस्थ होने के कारण इंदिरा गांधी मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती थे. नालागढ़ से संबंध रखने वाले रमाकांत शर्मा ने वर्ष 1988 में वकालत शुरू की थी. 

चार बार प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष चुने गए थे रमाकांत शर्मा

हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रमाकांत शर्मा को चार बार प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में चुना गया. सबसे पहले उन्हें 12 जनवरी 2006 को अध्यक्ष के पद के लिए चुना गया था. वे इस पद पर 1 मार्च 2008 तक रहे. दूसरी बार उन्हें 2 मार्च 2008 को इस पद पर फिर से चुना गया और वे इस पद पर 12 सितंबर  2009 तक रहे. तीसरी बार 7 अगस्त 2018 को चुना गया और वे इस पद पर 16 अक्टूबर 2020 तक रहे. चौथी बार इन्हें 17 अक्टूबर 2020 को इस पद के लिए सर्व सम्मति से चुना गया. रमाकांत शर्मा की आकस्मिक मृत्यु से बार काउंसिल के सदस्यों में शोक की लहर है.

हिमाचल में अब तक 3143 लोगों की मौत

बता दें कि मार्च 2020 से लेकर अप्रैल 2021 तक केवल 1484 लोगों की मौत हुई थी,जितनी इस साल अकेले मई महीने में हो गई है. अभी तक हिमाचल में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 3143 का है. फिलहाल, एक्टिव केस घट रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी. उम्मीद की जानी चाहिए कि जून महीने में स्थितियां सामान्य हो जाएं. आईजीएमसी अस्पताल के मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉ. विमल भारती का कहना है कि अभी भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. केस कम होने का अर्थ ये कतई नहीं है कि लापरवाही की जाए. 

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत स्थिर, फिलहाल IGMC में हैं भर्ती

ये भी पढ़ें: प्रदेश में ब्लैक फंगस से दो और लोगों की मौत, 4 हुआ मरने वालों का आंकड़ा

17:06 June 01

कोविड से रिकवर होने के बाद बार काउंसिल ऑफ हाईकोर्ट के प्रेसिडेंट रमाकांत शर्मा की मौत हो गई है.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी आई है. लेकिन प्रदेश में अकेले मई महीने में कोरोना से 1643 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मंगलवार को बार काउंसिल ऑफ हाईकोर्ट के प्रेसिडेंट रमाकांत शर्मा का निधन हो गया है. कोविड से रिकवर होने के बाद रमाकांत शर्मा की मौत हुई है. कोविड नेगेटिव आ चुके थे लेकिन लंग्स को भारी नुकसान पहुंचने के कारण उनकी मौत हुई है. आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज ने उनकी मौत की पुष्टि की है.

IGMC में भर्ती थे रमाकांत शर्मा

रमाकांत शर्मा 55 वर्ष के थे और कुछ दिनों से अस्वस्थ होने के कारण इंदिरा गांधी मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती थे. नालागढ़ से संबंध रखने वाले रमाकांत शर्मा ने वर्ष 1988 में वकालत शुरू की थी. 

चार बार प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष चुने गए थे रमाकांत शर्मा

हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रमाकांत शर्मा को चार बार प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में चुना गया. सबसे पहले उन्हें 12 जनवरी 2006 को अध्यक्ष के पद के लिए चुना गया था. वे इस पद पर 1 मार्च 2008 तक रहे. दूसरी बार उन्हें 2 मार्च 2008 को इस पद पर फिर से चुना गया और वे इस पद पर 12 सितंबर  2009 तक रहे. तीसरी बार 7 अगस्त 2018 को चुना गया और वे इस पद पर 16 अक्टूबर 2020 तक रहे. चौथी बार इन्हें 17 अक्टूबर 2020 को इस पद के लिए सर्व सम्मति से चुना गया. रमाकांत शर्मा की आकस्मिक मृत्यु से बार काउंसिल के सदस्यों में शोक की लहर है.

हिमाचल में अब तक 3143 लोगों की मौत

बता दें कि मार्च 2020 से लेकर अप्रैल 2021 तक केवल 1484 लोगों की मौत हुई थी,जितनी इस साल अकेले मई महीने में हो गई है. अभी तक हिमाचल में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 3143 का है. फिलहाल, एक्टिव केस घट रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी. उम्मीद की जानी चाहिए कि जून महीने में स्थितियां सामान्य हो जाएं. आईजीएमसी अस्पताल के मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉ. विमल भारती का कहना है कि अभी भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. केस कम होने का अर्थ ये कतई नहीं है कि लापरवाही की जाए. 

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत स्थिर, फिलहाल IGMC में हैं भर्ती

ये भी पढ़ें: प्रदेश में ब्लैक फंगस से दो और लोगों की मौत, 4 हुआ मरने वालों का आंकड़ा

Last Updated : Jun 1, 2021, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.