शिमला: कोरोना संक्रमण की वजह से नौकरी और कामकाज छोड़ वापिस जिला में लौटे लोगों को बैंक के कर्मी घर जा कर बिजनेस शुरू करने में मदद करेंगे. इसके लिए बैंक के कर्मी ऐसे युवाओं के घर जाएगा और उन्हें स्वरोजगार को लेकर ऋण संबधी जानकरी देंगे.
मंगलवार को शिमला जिला उपायुक्त ने सभी बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों से बैठक की ओर बेरोजगार हुए युवाओं को स्टार्टअप बिजनेस शुरू करने में मदद के निर्देश दिए. कोविड के चलते बाहरी राज्यों से कारोबार या नौकरी छोड़ कर आये युवाओं की जिला प्रशासन द्वारा मैपिंग करवाई गई है. जिसमें शिमला जिला प्रशासन के पास ऐसे 11,900 युवाओं का आंकड़ा है जिनका रोजगार छिन गया है और वे अपना काम शुरू करना चाहते हैं.
शिमला जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि कोविड काल मे बाहरी राज्यों से अपना कामकाज छोड़ कर जिला के काफी लोग आए हैं इनका डाटा बैंक तैयार किया गया है. जिसमें 11,900 ऐसे लोगों की सूची है.
इनके स्टार्टअप बिजनेस शुरू करने के लिए आज बैंकों के साथ बैठक की गई और बैंकों को ये सूची दी गई है और बैंकों को व्यक्तिगत रूप से जाकर इनके साथ सम्पर्क स्थापित कर उन्हें स्वरोजगार या नया काम शुरू करने के लिए प्रेरित करने और उन्हें ऋण के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए हैं.
इसके अलावा बैठक में उपायुक्त ने बैंकों को केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लंबित मामलों को 30 दिन के भीतर निपटाने के निर्देश दिए. इसको लेकर जल्द ही निगरानी ओर समीक्षा बैठक दोबारा बुलाई जाएगी.