शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज से इस सप्ताह बैंक 4 दिन तक बंद रहेंगे. इस दौरान ग्राहकों को बैंक की सुविधा नहीं मिल पाएगी. आरबीआई की ओर से बैंक हॉलिडे का जो कैलेंडर जारी किया गया है उसके मुताबिक आज से रविवार के बीच सिर्फ एक दिन ही बैंक खुला रहेगा. इसलिये अगर बैंक से जुड़े काम हैं तो इस हफ्ते आपको परेशानी हो सकती है. आज से 2 दिन की छुट्टी के बाद शुक्रवार को बैंक खुलेंगे इसलिये अगर बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो शुक्रवार के लिए प्लान कर लें.
आज और कल क्यों बंद हैं बैंक: आज हिमाचल दिवस है. जिसे हिमाचल में पूर्ण राज्यत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है. 25 जनवरी 1971 के दिन हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था. आज हिमाचल पूर्ण राज्य के रूप में 52 साल का हो गया है. इसलिये आज हिमाचल के बैंक बंद रहेंगे, गुरुवार को गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय अवकाश है. इस दिन केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों तक के सभी कार्यालय बंद रहते हैं. बैंक की भी छुट्टी होगी, इसलिये बुधवार और गुरुवार को बैंक में ताले लटके रहेंगे.
शुक्रवार को खुलेगा बैंक- बुधवार और गुरुवार की छुट्टी के बाद शुक्रवार 27 जनवरी को बैंक खुलेंगे. 28 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार है, इस दिन बैंक बंद रहेंगे. गौरतलब है कि बैंकों में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी होती है. 29 जनवरी को रविवार है. इसलिये 29 जनवरी से पहले अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आपके पास सिर्फ शुक्रवार का दिन है.
इस हफ्ते आगामी पांच में से चार दिन बैंक बंद रहेंगे लेकिन इस दौरान एटीएम से कैश निकाल सकते हैं साथ ही बैंकों से जुड़ी ऑनलाइन सुविधा या वॉलेट से आप रोजमर्रा के लेन-देन कर सकेंगे. लेकिन अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है जो बैंक जाकर ही पूरा हो सकता है तो इसके लिए आपको शुक्रवार का इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें: Pathan Movie in Shimla: शिमला में भी दिखा 'पठान' का क्रेज, 80 फीसदी टिकट एडवांस में बुक