शिमला: सूबे में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गरीबों के लिए संजीवनी साबित हो रही है. जिला शिमला में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अभी तक 28346 परिवारों के 69190 गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला सुरेखा चोपड़ा बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के दो वर्ष पूर्ण हुए हैं. उन्होंने बताया कि योजना के तहत जिला शिमला में 17 अस्पताल सूचीबद्ध हैं. योजना के माध्यम से 18 हजार 349 लाभार्थियों को अस्पताल में दाखिल कर 23 करोड़ 19 लाख 53 हजार 11 रुपये खर्च किए गए.
इसके अतिरिक्त 289 लाभार्थी जिन्होंने दूसरे राज्यों में इलाज करवाया है, उन पर 40 लाख 67 हजार 45 रुपये खर्च किए गए हैं. उन्होंने लोगों से आह्वाहन किया कि जिन लोगों ने अभी तक आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के कार्ड नहीं बनाए हैं.
वह अपने नजदीकी लोकमित्र केन्द्र या सूचीबद्ध अस्पतालों में जाकर अपना गोल्डन कार्ड बना सकते हैं. उन्होंने बताया कि 2011 की जनगणना के आधार पर गरीबी रेखा से नीचे व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना 2014 के कार्ड धारक योजना में अपना गोल्डन कार्ड बना सकते हैं. अधिक जानकारी के लिये वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं.