रामपुर/शिमलाः हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कई विभागों के कर्मचारी कोरोना योद्धा के रूप में दिन-रात काम कर रहे हैं. हिमाचल आयुर्वेदिक विभाग ने प्रदेश की आम जनता एवं सभी कोरोना योद्धाओं के लिए हर्बल काढ़ा तैयार किया है. शनिवार को आयुर्वेदिक विभाग ने विधायक किशोरीलाल सागर, एसडीएम चेतसिंह की उपस्तिथि में वरिष्ठ नागरिकों और कोरोना योद्धाओं को हर्बल काढ़ा वितरित किया.
डॉ. राजेन्द्र धीमान ने बताया कि ये काढ़े शरीर को रोग से बचाने के साथ-साथ शारीरिक क्षमता को बढ़ाता है. आयुर्वेद के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये काढ़ा वरदान साबित होगा. गांव का हर नागरिक इस आयुर्वेदिक काढ़े को आसानी से अपने घर पर भी बना सकता है.
विधायक किशोरीलाल सागर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश आयुर्वेदिक विभाग जिलास्तर व खंड स्तर पर आयुर्वेदिक हर्बल काढ़ा उपलब्ध करवाएगा. विधायक ने कोरोना महामारी में सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करने का आग्रह किया है.
विधायक ने सभी नागरिकों को मास्क पहनने,आपसी दूरी बनाए रखने की अपील भी की है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों ने आयुर्वेदिक विभाग का हर्बल काढ़ा बनाने के लिए आभार जताया है. उन्होंने सरकार की इस पहल का स्वागत किया है.
बता दें कि आयुर्वेदिक विभाग ने इस काढ़े को जोगिंद्रनगर की फार्मेसी में तैयार करवाया है. इस काढ़े को पीने से इम्यून सिस्टम कमजोर नहीं होगा. कोरोना वायरस कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को जल्दी घेरता है. ऐसे में कोरोना को मात देने के लिए आयुर्वेद विभाग ने ये हर्बल काढ़ा तैयार करवाया है
ये भी पढे़ंः IGMC में 4 दिनों से ठप सीटी स्कैन मशीन, मरीजों को झेलनी पड़ रही परेशानी