ETV Bharat / state

हिमाचल में जल शक्ति विभाग लेगा 40 हजार से ज्यादा पानी के सैंपल, आखिर ऐसा क्यों ?

हिमाचल का जल शक्ति विभाग 40 हजार से ज्यादा सैंपल लेकर पानी की गुणवत्ता को परखेगा. वहीं, लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक भी किया जाएगा.(Awareness campaign on water quality in Himachal)

हिमाचल में जल गुणवत्ता पर जागरूकता अभियान 1 मई से
हिमाचल में जल गुणवत्ता पर जागरूकता अभियान 1 मई से
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 7:13 AM IST

शिमला: हिमाचल का जल शक्ति विभाग पानी की गुणवत्ता और संरक्षण को लेकर 1 से 15 मई तक प्रदेश व्यापी जागरूकता अभियान की शुरुआत करेगा. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि प्रदेश में 1 मई से 15 मई तक जल जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके माध्यम से पंचायत स्तर तक लोगों को जल गुणवत्ता एवं इसके संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा.

जल गुणवत्ता पर विशेष ध्यान होगा: उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर ग्राम जल स्वच्छता समितियों, स्वयं सहायता समूहों, गैर सरकारी संगठनों और विभागीय कर्मचारियों के माध्यम से जल गुणवत्ता एवं जल संरक्षण के प्रति आम जनता को जागरूक किया जाएगा. विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा उन्होंने कहा कि राज्य में जल गुणवत्ता पर सरकार का विशेष ध्यान केंद्रित रहेगा.

40 हजार से ज्यादा लिए जाएंगे पानी के सैंपल: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस अभियान के दौरान लैब टेस्ट के माध्यम से सार्वजनिक जल वितरण प्रणाली के 13,670 के पानी के सैंपलों की जांच की जाएगी. इसके अलावा डिलीवरी प्वाइंट के अंतर्गत 9037 गांवों में भी प्रत्येक गांव के 2 घरों से पानी के सैंपल जांच के लिए लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से 12,975 स्कूलों एवं 13,327 आंगनबाड़ी केंद्रों से भी पानी के सैंपलों को जांचकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोगों को मिलने वाला पानी शुद्ध हो.

27 हजार से ज्यादा सार्वजनिक जल वितरण क्षेत्र होंगे कवर: उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत 27,340 सार्वजनिक जल वितरण क्षेत्रों को कवर किया जा रहा है. इसके अलावा जल जागरूकता पर आधारित जल स्रोत यात्रा, स्वच्छता सर्वेक्षण, स्कूल प्रतियोगिताएं, सामूहिक चर्चा, स्वच्छता जागरूकता सहित विभिन्न कार्यक्रम इस दौरान होंगे.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में मिनरल वाटर प्लांट कितने खरे, पर्यटन नगरी कुल्लू से ग्राउंड रिपोर्ट

शिमला: हिमाचल का जल शक्ति विभाग पानी की गुणवत्ता और संरक्षण को लेकर 1 से 15 मई तक प्रदेश व्यापी जागरूकता अभियान की शुरुआत करेगा. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि प्रदेश में 1 मई से 15 मई तक जल जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके माध्यम से पंचायत स्तर तक लोगों को जल गुणवत्ता एवं इसके संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा.

जल गुणवत्ता पर विशेष ध्यान होगा: उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर ग्राम जल स्वच्छता समितियों, स्वयं सहायता समूहों, गैर सरकारी संगठनों और विभागीय कर्मचारियों के माध्यम से जल गुणवत्ता एवं जल संरक्षण के प्रति आम जनता को जागरूक किया जाएगा. विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा उन्होंने कहा कि राज्य में जल गुणवत्ता पर सरकार का विशेष ध्यान केंद्रित रहेगा.

40 हजार से ज्यादा लिए जाएंगे पानी के सैंपल: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस अभियान के दौरान लैब टेस्ट के माध्यम से सार्वजनिक जल वितरण प्रणाली के 13,670 के पानी के सैंपलों की जांच की जाएगी. इसके अलावा डिलीवरी प्वाइंट के अंतर्गत 9037 गांवों में भी प्रत्येक गांव के 2 घरों से पानी के सैंपल जांच के लिए लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से 12,975 स्कूलों एवं 13,327 आंगनबाड़ी केंद्रों से भी पानी के सैंपलों को जांचकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोगों को मिलने वाला पानी शुद्ध हो.

27 हजार से ज्यादा सार्वजनिक जल वितरण क्षेत्र होंगे कवर: उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत 27,340 सार्वजनिक जल वितरण क्षेत्रों को कवर किया जा रहा है. इसके अलावा जल जागरूकता पर आधारित जल स्रोत यात्रा, स्वच्छता सर्वेक्षण, स्कूल प्रतियोगिताएं, सामूहिक चर्चा, स्वच्छता जागरूकता सहित विभिन्न कार्यक्रम इस दौरान होंगे.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में मिनरल वाटर प्लांट कितने खरे, पर्यटन नगरी कुल्लू से ग्राउंड रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.