शिमलाः हिमाचल बीजेपी के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल को अपनी पुस्तक अनुभव और इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी इनिशिएटिव्स नामक पुस्तक भेंट की. हिमाचल बीजेपी ने पुस्तक भेंट करने की तस्वीर अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साझा की है.
19 अक्टूबर 2020 को हुआ था पुस्तक विमोचन
इस पुस्तक में अविनाश राय खन्ना ने इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के वाइस चेयरमैन रहते हुए सोसाइटी की गतिविधियों को बढ़ावा देने की नई पहल को लोगों के साथ साझा किया है. इस पुस्तक का विमोचन 19 अक्टूबर 2020 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इंडियन रेडक्रास सोसायटी के महासचिव आर.के. जैन व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया था.
फर्स्ट एड व आपदा प्रबंधन का दिया था प्रशिक्षण
इंडियन रेडक्रास सोसाइटी साल 1920 में जनकल्याण हेतु स्थापित की गई थी. खन्ना ने पहले कार्यकाल में वाइस चेयरमैन रहते हुए सोसाइटी की गतिविधियों को एक नया मोड़ देते हुए, पहली बार पंजाब विधानसभा के स्टाफ को फर्स्ट एड व आपदा प्रबंधन करने का प्रशिक्षण देने की पहल की थी. साथ ही जम्मू कश्मीर विधानसभा के स्टाफ व राज्यसभा स्टाफ को भी फर्स्ट एड और कुदरती आपदा में मदद का प्रशिक्षण दिया था.
ये भी पढ़ें: हिंदू परिवार कर रहा है पीर बाबा की मजार की निगेहबानी, सभी धर्मों के लोग करते हैं सजदा
देश में पहली बार पुलिस कर्मी को मिला था प्रशिक्षण
खन्ना की अनूठी पहल के कारण ही देश में ऐसा पहली बार हुआ था जब सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में पुलिसकर्मी लोगों को प्राथमिक उपचार दे सके. इसके लिए नेशनल हाईवे पर तैनात पुलिस कर्मियों और पेट्रोलिग पार्टियों को फर्स्ट एड का प्रशिक्षण दिया गया था.
विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू
घायलों के लिए प्राथमिक चिकित्सा और कुदरती आपदाओं में विद्यार्थियों का सहयोग पाने के लिए खन्ना ने पहली बार विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू कर 3 हजार विद्यार्थियों को फर्स्ट एड और आपदाओं में लोगों की मदद करने का प्रशिक्षण दिया था.
ये भी पढ़ेंः सिराज हादसे के घायलों से मिले सीएम, मृतकों के परिवारों को 4 लाख की सहायता राशि का ऐलान