ETV Bharat / state

रामपुर में यूनिफॉर्म पहने नजर आ रहे ऑटो चालक, जनता ने सराहनीय कदम दिया करार

शिमला के रामपुर में अब ऑटो चालक यूनिफॉर्म पहने दिखाई दे रहे हैं. वहीं, पब्लिक भी इस कदम की सराहना कर रही है. अनुशासन और सुरक्षा की दृष्टि से ये एक अच्छा कदम है. (Auto driver wearing uniform in Rampur)

रामपुर में यूनिफॉर्म पहने नजर आ रहे ऑटो चालक
रामपुर में यूनिफॉर्म पहने नजर आ रहे ऑटो चालक
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 11:26 AM IST

रामपुर में यूनिफॉर्म पहने नजर आ रहे ऑटो चालक

रामपुर: शिमला जिले के रामपुर में ऑटो चालक वर्दी में नजर आ रहे हैं. ऐसे में आम जनता को यूनिफॉर्म पहने हुए ऑटो चालकों की पहचान करना आसान हो गया है. बता दें कि हिमाचल परिवहन विभाग द्वारा यह गाइडलाइन ऑटो चालकों के लिए जारी की गई है, कि उन्हें ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म पहनना जरूरी है. इसी तरह प्राइवेट बस चालक परिचालकों और टैक्सी चालकों को भी यूनिफॉर्म पहनना जरूरी है.

सुरक्षा के लिहाज से सही कदम: ऑटो चालकों को वर्दी में देखकर आम जनता की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. किसी ने सुरक्षा तो किसी ने सहूलियत के हिसाब से इस कदम को सराहनीय करार दिया है. महिलाओं और स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑटो चालक जब वर्दी में होंगे तो उनकी पहचान करना आसान रहेगा. तो वहीं, दूसरी सुरक्षा के लिहाज से भी यह कदम बहुत बढ़िया है.

वर्दी न पहनने पर होगी कार्रवाई: रामपुर बुशहर में 176 ऑटो चालक हैं. जो कि यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं. वहीं, जो ऑटो चालक नियम की पालना नहीं करेगा तो विभाग उस पर कार्रवाई करेगा. आरटीओ रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि सभी ऑटो चालकों को वर्दी पहनने के आदेश दिए हैं. सभी नियमों की पालना करेंगे ऐसी उन्हें उम्मीद है. वहीं, अगर कोई नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अनुशासन का पालन करना जरूरी है.

प्राइवेट बस और टैक्सी चालकों को भी पहननी होगी वर्दी: आरटीओ रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में सभी प्राइवेट बस चालकों को भी वर्दी पहनने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, टैक्सी चालकों को भी यूनिफॉर्म पहनने के लिए कहा जाएगा. ताकि अनुशासन कायम रह सके. इसके अलावा फिर भी कोई नियमों की अनदेखी करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: SOLAN: पहाड़ी सब्जियों के दामों में आई तेजी, मटर, गोभी और मशरूम के मिल रहे बेहतर दाम

रामपुर में यूनिफॉर्म पहने नजर आ रहे ऑटो चालक

रामपुर: शिमला जिले के रामपुर में ऑटो चालक वर्दी में नजर आ रहे हैं. ऐसे में आम जनता को यूनिफॉर्म पहने हुए ऑटो चालकों की पहचान करना आसान हो गया है. बता दें कि हिमाचल परिवहन विभाग द्वारा यह गाइडलाइन ऑटो चालकों के लिए जारी की गई है, कि उन्हें ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म पहनना जरूरी है. इसी तरह प्राइवेट बस चालक परिचालकों और टैक्सी चालकों को भी यूनिफॉर्म पहनना जरूरी है.

सुरक्षा के लिहाज से सही कदम: ऑटो चालकों को वर्दी में देखकर आम जनता की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. किसी ने सुरक्षा तो किसी ने सहूलियत के हिसाब से इस कदम को सराहनीय करार दिया है. महिलाओं और स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑटो चालक जब वर्दी में होंगे तो उनकी पहचान करना आसान रहेगा. तो वहीं, दूसरी सुरक्षा के लिहाज से भी यह कदम बहुत बढ़िया है.

वर्दी न पहनने पर होगी कार्रवाई: रामपुर बुशहर में 176 ऑटो चालक हैं. जो कि यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं. वहीं, जो ऑटो चालक नियम की पालना नहीं करेगा तो विभाग उस पर कार्रवाई करेगा. आरटीओ रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि सभी ऑटो चालकों को वर्दी पहनने के आदेश दिए हैं. सभी नियमों की पालना करेंगे ऐसी उन्हें उम्मीद है. वहीं, अगर कोई नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अनुशासन का पालन करना जरूरी है.

प्राइवेट बस और टैक्सी चालकों को भी पहननी होगी वर्दी: आरटीओ रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में सभी प्राइवेट बस चालकों को भी वर्दी पहनने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, टैक्सी चालकों को भी यूनिफॉर्म पहनने के लिए कहा जाएगा. ताकि अनुशासन कायम रह सके. इसके अलावा फिर भी कोई नियमों की अनदेखी करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: SOLAN: पहाड़ी सब्जियों के दामों में आई तेजी, मटर, गोभी और मशरूम के मिल रहे बेहतर दाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.