शिमलाः कमला नेहरू अस्पताल के बाहर बेंचों की सुविधा न होने से तीमारदारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. तीमारदारों को अस्पताल के बाहर खड़े खड़े समय बिताना पड़ रहा है. प्रशासन ने 5 मंजिला अस्पताल का भवन तो बना दिया, लेकिन तीमारदारों के लिए बेंच की सुविधा अभी भी नहीं हो पाई है. इस अस्पताल के लेबर रूम में रोजाना आधा दर्जन प्रसव होते हैं, लेकिन तीमारदारों को खड़े-खड़े समय बिताना पड़ता है, जिसके चलते स्वस्थ तीमारदार बीमार होने की कगार पर पहुंच गए हैं.
अस्पताल में सुविधाओं का अभाव
हैरानी की बात है कि केएनएच अस्पताल प्रदेश का सबसे बड़ा महिला रोगी अस्पताल है. उसके बावजूद भी सुविधाओं का हमेशा अभाव रहता है. अस्पताल में रोजाना बाहरी जिलों से महिलाएं प्रसव करवाने आती हैं, लेकिन जब उन्हें अस्पताल में प्रसव के बाद घर भेजा जाता है, तो दोबारा तीमारदारों को इलाज के लिए जाना पड़ रहा है.
तीमारदारों ने सरकार से की ये मांग
वहीं, तीमारदारों का कहना है कि हम पिछले तीन घण्टों से खड़े हैं लेकिन यहां पर बैठने की सुविधा नहीं है जिसकी वजह से काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की जल्द से जल्द यहां पर बैठने की सुविधा की जाए ताकि मरीजों को और तीमारदारों को परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें- विधायक विक्रमादित्य सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, शनिवार को लौटे थे मुंबई से