ETV Bharat / state

शिमला में विस उपाध्यक्ष ने किया लोगों की समस्याओं का निपटारा, लंबित मामलों को निपटाने के निर्देश

शिमला की कोटी पंचायत में विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने जनमंच में शिरकत की और लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत सुविधाएं मुहैया करवाई गई.

janmanch in shimla
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 7:53 PM IST

शिमलाः विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज की अध्यक्षता में जिले की कोटी पंचायत में रविवार को जनमंच का आयोजन किया गया.

जनमंच में उपाध्यक्ष ने लोगों की समस्याओं को सुना और सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाई गई. जनमंच में लोगों की 128 शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनमें से 82 का निपटारा मौके पर किया गया. इसके साथ ही विस उपाध्यक्ष ने लंबित शिकायतों को जल्द निपटाने के आदेश दिये.

shimla
शिमला की कोटी पंचायत में विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने जनमंच में शिरकत की

विधानसभा उपाध्यक्ष ने 'बेटी है अनमोल योजना' के तहत बीपीएल परिवार में जन्मी बालिकाओं की एफडी करवाई और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत बालिका जन्म को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से बधाई पत्र प्रदान किये. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश 'गृहिणी सुविधा योजना' के तहत पांच महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटे गए.

विस उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि जनमंच को सफल बनाने कि लिए अधिकारियों की समीक्षा करना जरुरी है. इस योजना के उद्देश्य की पूर्ति तभी संभव है, जबकि अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मिलकर लोगों की समस्याओं के लिए कार्य करें.

shimla
कोटी पंचायत में रविवार को जनमंच का आयोजन

इस दौरान आयुर्वेद विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर में 105 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई, जबकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर में भी 88 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई.

ये भी पढे़ें -दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनेगा हिमाचल, सरकार कर रही ये प्रयास

इसके अतिरिक्त लोगों ने रक्त एचबी जांच, शुगर जांच, आंखों की जांच करवाई. लोगों को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई. वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कार्यक्रम के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी के स्कूल परिसर में 'एक बूटा बेटी के नाम' योजना के तहत चिनार का पौधा भी रोपित किया.

shimla
स्कूल परिसर में लगाया 'एक बूटा बेटी के नाम'

ये भी पढे़ें -दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनेगा हिमाचल, सरकार कर रही ये प्रयास

इस अवसर पर नगर निगम शिमला के उपमहापौर राकेश शर्मा, भाजपा नेत्री विजय ज्योति सेन के साथ अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ें - कालका-शिमला ट्रैक पर सजी कविताओं और गजलों की महफिल, बाबा भलखू को किया गया याद

शिमलाः विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज की अध्यक्षता में जिले की कोटी पंचायत में रविवार को जनमंच का आयोजन किया गया.

जनमंच में उपाध्यक्ष ने लोगों की समस्याओं को सुना और सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाई गई. जनमंच में लोगों की 128 शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनमें से 82 का निपटारा मौके पर किया गया. इसके साथ ही विस उपाध्यक्ष ने लंबित शिकायतों को जल्द निपटाने के आदेश दिये.

shimla
शिमला की कोटी पंचायत में विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने जनमंच में शिरकत की

विधानसभा उपाध्यक्ष ने 'बेटी है अनमोल योजना' के तहत बीपीएल परिवार में जन्मी बालिकाओं की एफडी करवाई और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत बालिका जन्म को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से बधाई पत्र प्रदान किये. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश 'गृहिणी सुविधा योजना' के तहत पांच महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटे गए.

विस उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि जनमंच को सफल बनाने कि लिए अधिकारियों की समीक्षा करना जरुरी है. इस योजना के उद्देश्य की पूर्ति तभी संभव है, जबकि अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मिलकर लोगों की समस्याओं के लिए कार्य करें.

shimla
कोटी पंचायत में रविवार को जनमंच का आयोजन

इस दौरान आयुर्वेद विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर में 105 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई, जबकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर में भी 88 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई.

ये भी पढे़ें -दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनेगा हिमाचल, सरकार कर रही ये प्रयास

इसके अतिरिक्त लोगों ने रक्त एचबी जांच, शुगर जांच, आंखों की जांच करवाई. लोगों को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई. वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कार्यक्रम के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी के स्कूल परिसर में 'एक बूटा बेटी के नाम' योजना के तहत चिनार का पौधा भी रोपित किया.

shimla
स्कूल परिसर में लगाया 'एक बूटा बेटी के नाम'

ये भी पढे़ें -दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनेगा हिमाचल, सरकार कर रही ये प्रयास

इस अवसर पर नगर निगम शिमला के उपमहापौर राकेश शर्मा, भाजपा नेत्री विजय ज्योति सेन के साथ अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ें - कालका-शिमला ट्रैक पर सजी कविताओं और गजलों की महफिल, बाबा भलखू को किया गया याद

जनमंच कार्यक्रम

 में प्राप्त शिकायतों के शत प्रतिशत निवारण के लिए अधिकारियों द्वारा किये गये प्रयासों की समीक्षा अनिवार्य है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने आज केाटी पंचायत में आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। 
हंस राज ने कहा कि प्रदेश सरकार का महत्वकांक्षी जनमंच कार्यक्रम तभी जरूरतमंदों की समस्याओं को घरद्वार पर जाकर मौके पर हल करने में सार्थक होगा, जब सभी समस्याओं का निवारण सुनिश्चित होगा।
उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में आज 128 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 82 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा शेष 46 शिकायतेें संबंधित विभागों को शीघ्र पूरा करने के लिए प्रेषित की गई। उन्होंने कहा कि आज आयुर्वेद विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर में 105 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई, जबकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर में भी 88 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इसके अतिरिक्त 56 लोगों ने रक्त एचबी जांच और 56 लोगों ने शुगर जांच, 08 लोगों आंखों की जांच करवाई तथा शिविर में आए सभी लोगों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में सूचना शिक्षा संप्रेषण पत्रक वितरित किये। जनमंच कार्यक्रम के तहत 20 इंतकाल, विभिन्न प्रकार के 8 प्रमाण-पत्र भी बनाए गए।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने ‘बेटी है अनमोल योजना’ के तहत बीपीएल परिवार में पहले जन्मी बालिकाओं को एफडीआई प्रदान कर सम्मानित किया, जिसमें कोटी पंचायत की रूही शर्मा, ईशानवी, सिमरन, पीरन पंचायत की रितिका, दिव्यांशी, नव्या कुमारी, नितिका और जनेड़घाट पंचायत की मधु और कनिका शामिल है।
उन्होंने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत बालिका जन्म को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से बधाई पत्र प्रदान किये, जिसमें दरभोग ग्राम पंचायत की किरण, रजनी, कोटी पंचायत की ज्योति, इंदु व सतलाई पंचायत की शांति को बधाई पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने पोषाहार कार्यक्रम के तहत नवजात बच्चियों मनप्रीत और सानवी को अन्न प्राशन प्रक्रिया के तहत अन्न खिलाया।
हंस राज ने हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना के तहत पांच पात्र महिलाओं इंदिरा देवी, रम्भा देवी, सरिता देवी, कमला और सुरेखा को गैस कनेक्शन प्रदान किये। उन्होंने कहा कि जिला में अभी तक गृहिणी सुविधा योजना के तहत 7080 से अधिक गैस कनेक्शन वितरित किये जा चुके हैं, जबकि मशोबरा ब्लाॅक में 1080 और जनमंच के लिए चयनित नौ पंचायतों में 286 गैस कनेक्शन वितरित किये गये हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना में निशुल्क गैस कनेक्शन के साथ-साथ पहला रिफिल निशुल्क प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभा व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को जल्द निपटाने के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि इस योजना के उद्देश्य की पूर्ति तभी संभव है, जबकि अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मिलकर लोगों की समस्याओं के लिए कार्य करें।
विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी के स्कूल परिसर में ‘एक बूटा बेटी के नाम’ योजना के तहत चिनार का पौधा भी रोपित किया।
इस अवसर पर नगर निगम शिमला के उपमहापौर राकेश शर्मा, भाजपा नेत्री विजय ज्योति सेन, मंडलाध्यक्ष अमर ठाकुर, महामंत्री जितेंद्र भोक्टा, अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन, उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण नीरज गुप्ता, एएसपी प्रवीर ठाकुर, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
.0.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.