शिमलाः विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज की अध्यक्षता में जिले की कोटी पंचायत में रविवार को जनमंच का आयोजन किया गया.
जनमंच में उपाध्यक्ष ने लोगों की समस्याओं को सुना और सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाई गई. जनमंच में लोगों की 128 शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनमें से 82 का निपटारा मौके पर किया गया. इसके साथ ही विस उपाध्यक्ष ने लंबित शिकायतों को जल्द निपटाने के आदेश दिये.
विधानसभा उपाध्यक्ष ने 'बेटी है अनमोल योजना' के तहत बीपीएल परिवार में जन्मी बालिकाओं की एफडी करवाई और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत बालिका जन्म को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से बधाई पत्र प्रदान किये. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश 'गृहिणी सुविधा योजना' के तहत पांच महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटे गए.
विस उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि जनमंच को सफल बनाने कि लिए अधिकारियों की समीक्षा करना जरुरी है. इस योजना के उद्देश्य की पूर्ति तभी संभव है, जबकि अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मिलकर लोगों की समस्याओं के लिए कार्य करें.
इस दौरान आयुर्वेद विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर में 105 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई, जबकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर में भी 88 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई.
ये भी पढे़ें -दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनेगा हिमाचल, सरकार कर रही ये प्रयास
इसके अतिरिक्त लोगों ने रक्त एचबी जांच, शुगर जांच, आंखों की जांच करवाई. लोगों को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई. वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कार्यक्रम के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी के स्कूल परिसर में 'एक बूटा बेटी के नाम' योजना के तहत चिनार का पौधा भी रोपित किया.
ये भी पढे़ें -दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनेगा हिमाचल, सरकार कर रही ये प्रयास
इस अवसर पर नगर निगम शिमला के उपमहापौर राकेश शर्मा, भाजपा नेत्री विजय ज्योति सेन के साथ अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढे़ें - कालका-शिमला ट्रैक पर सजी कविताओं और गजलों की महफिल, बाबा भलखू को किया गया याद