रामपुर: पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह की अस्थियां रामपुर से 72 ब्लॉक के लिए रवाना कर दी गई हैं. जानकारी देते हुए आत्माराम केदारटा ने बताया कि रामपुर से आज सुबह के समय राजा वीरभद्र सिंह की अस्थियां हिमाचल प्रदेश के विभिन्न ब्लाकों के लिए रवाना कर दी गई हैं.
केदारटा ने बताया कि 72 ब्लॉकों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अंस्थियों का प्रवाह किया जाएगा. अस्थियां हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष कुलदीप राठौर को सौंप दी गई हैं जिन्हें लेकर वह यहां से रवाना हो चुके हैं. वहीं किन्नौर, आनी, रामपुर की अस्थियों को फिलहाल रामपुर में ही रखा जाएगा. लाहौल-स्पीति के लिए भी कलश शिमला से ही कार्यकर्ताओं द्वारा ले जाया जाएगा. उन्होंने बताया कि रामपुर की अस्थियों को नोगली में 17 जुलाई को प्रवाहित किया जाएगा. 16 जुलाई को रामपुर से विक्रमादित्य सिंह अस्थियां लेकर हरिद्वार के लिए रवाना होंगें. 17 जुलाई को अस्थियां पूरे विधि विधान के साथ प्रवाह की जाएंगी.
ये भी पढ़ें: मनाली में पंजाब के पर्यटकों का हंगामा, बीच सड़क पर खुलेआम लहराई तलवारें