शिमला: राजस्थान में कांग्रेस में चल रही उथल-पुथल पर कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और पंजाब प्रभारी आशा कुमारी ने बीजेपी पर चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में बीजेपी पैसों का खेल खेल रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सचिन पायलट की बगावत कम और बीजेपी की खरीद फरोख्त ज्यादा लग रही है. चुनी हुई राज्यों की सरकारों को पैसों के दम पर अस्थिर करना बीजेपी का एजेंडा बन गया है. राजस्थान में भी विधायकों की बातों की टेप सामने आई है जिसमें विधायकों से पैसों की बात की जा रही है. इसके लिए कांग्रेस ने दो विधायकों को संस्पेंड भी कर दिया है.
कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव आशा कुमारी ने कहा कि सचिन पायलट बहकावे में आ गए हैं और जल्द ही वे संविधान को बचाने के लिए आगे आएंगे. साथ ही बीजेपी को राजस्थान में मुंह की खानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में बीजेपी ने राज्यों की सरकारों को अस्थिर करने की कोशिश की, जोकि लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.
बता दें कि राजस्थान में सचिन पायलट ने विधायकों के साथ मिल कर सरकार गिराने की कोशिश की गई थी, जिस पर कांग्रेस नेत्री आशा कुमारी ने बीजेपी पर ही निशाना साधा है. वहीं, इससे पहले मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार गिर गई थी, जिसके बाद बीजेपी ने मध्य प्रदेश में अपनी सरकार बनाई.
ये भी पढ़ें: सिंघा के आरोपों पर बिंदल का जवाब, न किसी रिश्तेदार को नौकरी दी न ही सिफारिश की
ये भी पढ़ें: राजनीति में आने का नहीं कोई इरादा, रेसलिंग अकादमी खोलने को लेकर खली ने दिया ये बयान