शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सेना से सहयोग की अपील के बाद भारतीय सेना ने संजौली में कोविड सुविधाओं से लैस 60 बेड का एक अस्पताल सिविल प्रशासन के हवाले किया. सेना परिसर में चलने वाले इस कोविड अस्पताल के स्टाफ और प्रबंधन की जिम्मेदारी हिमाचल सरकार की रहेगी.
सेना से कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग करने की थी अपील
दरअसल कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में तैनात सेना के उच्च अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी. उस दौरान जयराम ठाकुर ने सेना से कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग की अपील की थी, जिसके बाद यह कोविड सुविधा 'ऑपरेशन CO-JEET' के तहत नागरिक प्रशासन को समर्पित की गई है. भारतीय सशस्त्र बल राष्ट्रीय संकट के समय हर स्तर पर सहायता प्रदान करने और योगदान देने के लिए हमेशा सबसे आगे रहा है.
शिमला में सैन्य स्टेशन कमांडर ने यह सुविधा राज्य प्रशासन को सौंप दी और महामारी को नियंत्रित करने की अपनी लड़ाई में नागरिक प्रशासन को सहायता प्रदान करने के लिए भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को दोहराया. भारत का कोविड संकट और दूसरी लहर में असाधारण उछाल राष्ट्रीय चिंता का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें: 24 मई को निर्वासित तिब्बत संसद का अतिरिक्त सत्र बुलाया गया