ETV Bharat / state

कैबिनेट मीटिंग: वन विभाग में 113 पद भरने को मंजूरी, बनेगा रोड सेफ्टी सेल - वन निभाग में पदों की भर्ती

कैबिनेट बैठक में प्रदेश सरकार ने बढ़ते सड़क हादसों पर एक्शन लेते हुए रोड सेफ्टी सेल के गठन का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि सेल के सदस्य डीएसपी रैंक के अधिकारी और एक्सईएन पीडब्लूडी के सदस्य होंगे. जयराम सरकार जलरक्षकों पर भी मेहरबान हो सकती है.

कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करते सीएम जयराम (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 8:01 PM IST

Updated : Jul 3, 2019, 9:41 PM IST

शिमला: सीएम जयराम की अध्यक्षता में शिमला में कैबिनेट मीटिंग जारी है. मीटिंग के दौरान जयराम सरकार ने सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है.

जयराम सरकार ने प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों पर एक्शन लेते हुए रोड सेफ्टी सेल का के गठन का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि सेल के सदस्य डीएसपी रैंक के अधिकारी और एक्सईएन पीडब्लूडी के सदस्य होंगे. कैबिनेट मीटिंग में वन विभाग के 113 पदों को भरने को भी मंजूरी दी गई है.

जयराम सरकार जलरक्षकों पर भी मेहरबान हुई है. कैबिनेट मीटिंग में आर एंड पी रूल्स पूरा करने वाले जल रक्षक को कॉन्ट्रेक्ट पर लाने को मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा भर्ती और पदोन्नति नियमों को पूरा करने वाले जलरक्षकों को कॉन्ट्रेक्ट पर लाने के लिए भी हिमाचल कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. .

शिमला: सीएम जयराम की अध्यक्षता में शिमला में कैबिनेट मीटिंग जारी है. मीटिंग के दौरान जयराम सरकार ने सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है.

जयराम सरकार ने प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों पर एक्शन लेते हुए रोड सेफ्टी सेल का के गठन का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि सेल के सदस्य डीएसपी रैंक के अधिकारी और एक्सईएन पीडब्लूडी के सदस्य होंगे. कैबिनेट मीटिंग में वन विभाग के 113 पदों को भरने को भी मंजूरी दी गई है.

जयराम सरकार जलरक्षकों पर भी मेहरबान हुई है. कैबिनेट मीटिंग में आर एंड पी रूल्स पूरा करने वाले जल रक्षक को कॉन्ट्रेक्ट पर लाने को मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा भर्ती और पदोन्नति नियमों को पूरा करने वाले जलरक्षकों को कॉन्ट्रेक्ट पर लाने के लिए भी हिमाचल कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. .

Intro:शिमला। प्रदेश में बस हादसों पर लगाम लगाने और राज्य में सड़क सुरक्षा नियमों को समुचित तरीके से लागू करने के लिए हिमाचल प्रदेश कैबिनेट ने परिवहन निदेशालय में निदेशक/आयुक्त, परिवहन की अध्यक्षता में लीड एजेंसी/सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ स्थापित करने को मंजूरी प्रदान की। यह प्रकोष्ठ राज्य में सड़क सुरक्षा गतिविधियों की निगरानी करेगा। इसमें पुलिस, लोक निर्माण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभागों के विशेषज्ञों के अतिरिक्त अन्य सहायक स्टाफ तैनात किया जाएगा।

Body:चम्बा ज़िला की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय चम्बा में सेवाएं देने के लिए संकाय को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मंत्रिमण्डल ने प्राचार्य को 50 हजार रुपये, सह-प्राचार्य को 30 हजार तथा सहायक प्राचार्य को 20 हजार रुपये प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने को मंजूरी प्रदान की। यह प्रोत्साहन राशि उनके अनुबंध वेतन के अतिरिक्त होगी। इसके अलावा शिक्षकों और वरिष्ठ आवासीय चिकित्सकों को इस महाविद्यालय में अपनी सेवाएं देने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्हें 15 हजार रुपये प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया।
एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में मंत्रिमण्डल ने राज्य में ‘सहारा’ योजना आरम्भ करने को स्वीकृति प्रदान की, जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उन रोगियों को दो हजार रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे जो चिन्हित गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं। इस योजना का उद्देश्य इन रोगियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।
मंत्रिमण्डल ने सोलन में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने का निर्णय लिया है जिसके लिए शहरी विकास विभाग के पास उपलब्ध भूमि को परिवहन विभाग के नाम स्थानान्तरित किया जाएगा।
मंत्रिमण्डल ने वन विभाग में अनुबंध आधार पर वन रक्षकों के 113 पद भरने का निर्णय लिया ताकि प्रदेश में वन सम्पदा का समुचित संरक्षण और संवर्द्धन किया जा सके।
इसके अतिरिक्त स्थानीय लेखा विभाग में सीधी भर्ती के माध्यम से कनिष्ठ लेखा परीक्षकों के 14 पद अनुबंध आधार पर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में कांगड़ा ज़िला के अंतर्गत ढलियारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक पदों के सृजन एवं इन्हें भरने सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया।
बैठक में हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में विभिन्न विभागों में सहायक प्राचार्य के 15 पद भरने की स्वीकृति प्रदान की गई। यह पद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से नियमित आधार पर भरे जाएंगे।
कांगड़ा ज़िला के सुलह स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया है। यहां विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों का सृजन करने के उपरान्त इन्हें भरा जाएगा।
इसके अतिरिक्त नाहन मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों में भी सहायक प्राचार्य के 14 पद भरने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में पालमपुर स्थित नगर नियोजन कार्यालय को उप-मण्डलीय नगर नियोजन कार्यालय के रूप में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया। इस कार्यालय के लिए आवश्यक पदों का सृजन भी किया जाएगा।
प्रदेश की नगर परिषदों में सफाई निरीक्षकों के छः पद भरने को मंजूरी प्रदान की गई है।
बैठक में कृषि विभाग में सांख्यिकी सहायकों के 19 पद अनुबंध आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने को भी मंजूरी प्रदान की गई है।
कृषि विभाग में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के दस पद भरे जाएंगे, जिन्हें प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से अनुबंध आधार पर भरा जाएगा।
Conclusion:सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग में आशुटंककों के 40 पद सीधी भर्ती के माध्यम से अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे।
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा ज़िला के सुलह में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का नया उप-मण्डल और ठाकुरद्वारा में अनुभाग खोलने का निर्णय किया है।
Last Updated : Jul 3, 2019, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.