ETV Bharat / state

हिमाचल में सेब के ट्रकों पर ऐप के जरिए रखी जाएगी नजर, प्रत्येक ट्रक की होगी यूनिक आईडी - Apple trucks will be monitored through app

हिमाचल प्रदेश में सेब का सीजन शुरू हो रहा है. सेब सीजन (Apple Season) में हिमाचल से बाहर कितनी गाडियां सेब लेकर जाएंगी, इस पर जिला प्रशासन ऐप से ट्रकों पर नजर रखेगा. ऐप के जरिये सेब ढुलाई में लगे प्रत्येक ट्रक की यूनिक आईडी (Unique ID) बनाई जाएगी. इसमें ट्रक से संबंधित पूरा विवरण दर्ज होगा. सेब का ट्रक किस समय किस नाके से गुजरा इसका पूरा डाटा ऐप में रहेगा.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 7:50 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सेब का सीजन शुरू हो रहा है. सेब सीजन (Apple Season) में हिमाचल से बाहर कितनी गाडियां सेब लेकर जाएंगी, इस पर जिला प्रशासन ऐप से ट्रकों पर नजर रखेगा. ऐप का वीरवार को बागवानी मंत्री ठियोग से शुभारंभ करेंगे. जिला प्रशासन की ओर से फागु में नियंत्रण कक्ष बनाया जाएंगा. नियंत्रण कक्ष (Control Room) में आईडी कार्ड (ID card) बनाने, पेटियों की गणना ओर गाड़ियों के आने-जाने के आंकड़े दर्ज करने के लिए सॉफ्टवेयर (Software) की सहायता से काम होगा.

ऐप के जरिये सेब ढुलाई में लगे प्रत्येक ट्रक की यूनिक आईडी (Unique ID) बनाई जाएगी. इसमें ट्रक से संबंधित पूरा विवरण दर्ज होगा. सेब का ट्रक किस समय किस नाके से गुजरा इसका पूरा डाटा ऐप में रहेगा. इसके अलावा सेब सीजन में शिमला शहर में जाम से न जूझना पड़े इसके लिए पुलिस विभाग (Police Department) से आवश्यक दिशा निर्देश जारी (Guidelines Issued) कर दिए हैं. इसके साथ ही कोविड नियमों (Covid Rules) का भी पालन करना होगा.

उपायुक्त आदित्य नेगी (Deputy Commissioner Aditya Negi) ने बताया कि जिला में सेब सीजन को लेकर बागवानों की सुविधा के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि संबंधित उपमंडलाधिकारियों ने बागवानों ट्रक व पीकअप ऑपरेटर यूनियनों (Operator Unions) से बैठक की थी, ताकि सेब सीजन में सेबों को मंडियों तक लाने में बाधा न आए. गतिविधियों पर नजर रहे इसके लिए मुख्य नियंत्रण कक्ष फागू में स्थापित किया गया है.

वीडियो

इसके अलावा सहायक नियंत्रण कक्ष शोघी, गिरिपुल, नारकंडा, फैडिज पुल, बलग और कूडू में स्थापित किए गए हैं, जो 15 जुलाई से शुरू किए जाएंगे. उपायुक्त ने बताया कि जिला में सेब सीजन के लिए सभी मुख्य सडके तथा संपर्क मार्ग का मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है, जिससे बागवानों को असुविधा न हो. भारी बारिश के कारण सड़कें अवरुद्ध न हों और यातायात सुचारू रूप से चले इसके लिए लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) और संबद्ध विभागों को तैयारियों के निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें- सेब सीजन के लिए शिमला पुलिस ने कसी कमर, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सेब का सीजन शुरू हो रहा है. सेब सीजन (Apple Season) में हिमाचल से बाहर कितनी गाडियां सेब लेकर जाएंगी, इस पर जिला प्रशासन ऐप से ट्रकों पर नजर रखेगा. ऐप का वीरवार को बागवानी मंत्री ठियोग से शुभारंभ करेंगे. जिला प्रशासन की ओर से फागु में नियंत्रण कक्ष बनाया जाएंगा. नियंत्रण कक्ष (Control Room) में आईडी कार्ड (ID card) बनाने, पेटियों की गणना ओर गाड़ियों के आने-जाने के आंकड़े दर्ज करने के लिए सॉफ्टवेयर (Software) की सहायता से काम होगा.

ऐप के जरिये सेब ढुलाई में लगे प्रत्येक ट्रक की यूनिक आईडी (Unique ID) बनाई जाएगी. इसमें ट्रक से संबंधित पूरा विवरण दर्ज होगा. सेब का ट्रक किस समय किस नाके से गुजरा इसका पूरा डाटा ऐप में रहेगा. इसके अलावा सेब सीजन में शिमला शहर में जाम से न जूझना पड़े इसके लिए पुलिस विभाग (Police Department) से आवश्यक दिशा निर्देश जारी (Guidelines Issued) कर दिए हैं. इसके साथ ही कोविड नियमों (Covid Rules) का भी पालन करना होगा.

उपायुक्त आदित्य नेगी (Deputy Commissioner Aditya Negi) ने बताया कि जिला में सेब सीजन को लेकर बागवानों की सुविधा के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि संबंधित उपमंडलाधिकारियों ने बागवानों ट्रक व पीकअप ऑपरेटर यूनियनों (Operator Unions) से बैठक की थी, ताकि सेब सीजन में सेबों को मंडियों तक लाने में बाधा न आए. गतिविधियों पर नजर रहे इसके लिए मुख्य नियंत्रण कक्ष फागू में स्थापित किया गया है.

वीडियो

इसके अलावा सहायक नियंत्रण कक्ष शोघी, गिरिपुल, नारकंडा, फैडिज पुल, बलग और कूडू में स्थापित किए गए हैं, जो 15 जुलाई से शुरू किए जाएंगे. उपायुक्त ने बताया कि जिला में सेब सीजन के लिए सभी मुख्य सडके तथा संपर्क मार्ग का मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है, जिससे बागवानों को असुविधा न हो. भारी बारिश के कारण सड़कें अवरुद्ध न हों और यातायात सुचारू रूप से चले इसके लिए लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) और संबद्ध विभागों को तैयारियों के निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें- सेब सीजन के लिए शिमला पुलिस ने कसी कमर, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.