ETV Bharat / state

अपर शिमला में शुरू हुआ सेब सीजन, एप्पल कंट्रोल रूम फागू में दिन-रात होगी गाड़ियों की चेकिंग - police

जिला शिमला के ऊपरी इलाकों से अर्ली वैरायटी का सेब मंडियों तक पहुंचना शुरू हो चुका है. सेब सीजन को लेकर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. हर साल की तरह फागू में सेब कंट्रोल रूम स्थापित कर लिया गया है जहां पर पुलिस के जवान आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग करेंगे.

अपर शिमला में शुरू हुआ सेब सीजन
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 5:54 PM IST

शिमलाः अपर शिमला में सेब सीजन शुरू हो गया है और अर्ली वैराइटी का सेब मंडियों में बिक रहा है. लिहाजा प्रशासन ने भी अपनी तरफ से तैयारी शुरू कर दी है. ऊपरी शिमला से आ रहे सेब को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर स्थित फागु में सेब कंट्रोल रूम शुरू हो गया है जंहा पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है.

इस कंट्रोल रूम में सेब की गाड़ियों की चेकिंग की जाएगी और साथ गाड़ी के पूरे कागजात भी चेक किये जाएंगे. इस कंट्रोल रूम में ये भी डाटा रखा जाएगा कि कितना सेब इस बार मंडियों के लिए जा रहा है. डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि यातायात को सुचारू रुप से चलाने के लिए अतिरिक्त पुलिस की तैनाती जगह-जगह पर की गई है और फागु कंट्रोल रूम में गाड़ी के पूरे कागजात के साथ चेकिंग होगी, जिससे कोई अवैध गाड़ी सेब को न ले जा सके. उन्होंने कहा कि यंहा पर ड्राइवर को एक पहचान पत्र दिया जाएगा जिससे वो सब सीजन के दौरान प्रयोग करेगा.

अपर शिमला में शुरू हुआ सेब सीजन, एप्पल कंट्रोल रूम फागू में दिन-रात होगी गाड़ियों की चेकिंग

आपको बता दें हर साल फागु में सेब नियंत्रण कक्ष स्थापित कर सेब की पेटियों ओर आने जाने वाली सभी गाड़ियों का रिकॉर्ड रखा जाता है. जिससे सेब उत्पादन का भी सही रिकॉर्ड प्रशासन को मिलता है.

शिमलाः अपर शिमला में सेब सीजन शुरू हो गया है और अर्ली वैराइटी का सेब मंडियों में बिक रहा है. लिहाजा प्रशासन ने भी अपनी तरफ से तैयारी शुरू कर दी है. ऊपरी शिमला से आ रहे सेब को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर स्थित फागु में सेब कंट्रोल रूम शुरू हो गया है जंहा पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है.

इस कंट्रोल रूम में सेब की गाड़ियों की चेकिंग की जाएगी और साथ गाड़ी के पूरे कागजात भी चेक किये जाएंगे. इस कंट्रोल रूम में ये भी डाटा रखा जाएगा कि कितना सेब इस बार मंडियों के लिए जा रहा है. डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि यातायात को सुचारू रुप से चलाने के लिए अतिरिक्त पुलिस की तैनाती जगह-जगह पर की गई है और फागु कंट्रोल रूम में गाड़ी के पूरे कागजात के साथ चेकिंग होगी, जिससे कोई अवैध गाड़ी सेब को न ले जा सके. उन्होंने कहा कि यंहा पर ड्राइवर को एक पहचान पत्र दिया जाएगा जिससे वो सब सीजन के दौरान प्रयोग करेगा.

अपर शिमला में शुरू हुआ सेब सीजन, एप्पल कंट्रोल रूम फागू में दिन-रात होगी गाड़ियों की चेकिंग

आपको बता दें हर साल फागु में सेब नियंत्रण कक्ष स्थापित कर सेब की पेटियों ओर आने जाने वाली सभी गाड़ियों का रिकॉर्ड रखा जाता है. जिससे सेब उत्पादन का भी सही रिकॉर्ड प्रशासन को मिलता है.

Intro:ऊपरी शिमला में शुरू हुआ सेब सीजन।फागु में स्थापित कंट्रोल रूम में कई जा रही है गाड़ियों की चेकिंग।पुलिस के जवान दिन रात देंगे ड्यूटी।Body:
अपर शिमला में सेब सीजन शुरू हो गया है लिहाजा प्रशासन ने भी अपनी तरफ से तैयारी शुरू कर दी है।ऊपरी शिमला से आ रहे सेब को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर स्थित फागु में सेब कंट्रोल रूम शुरू हो गया है जंहा पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। इस कंट्रोल रूम में सेब की गाड़ियों की चेकिंग की जाएगी और साथ गाड़ी के पूरे कागज भी चेक किये जाएंगे।इस कंट्रोल रूम में ये भी डाटा रखा जाएगा कि कितना सेब इस बार मंडियों के लिए जा रहा है।डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि यातायात को सुचारू रुप से चलाने के लिए अतिरिक्त पुलिस की तैनाती जगह जगह पर की गई है और फागु कंट्रोल रूम में गाड़ी के पूरे कागजात के साथ चेकिंग होगी जिससे कोई अवैध गाड़ी सेब को न ले जा सके।उन्होंने कहा कि यंहा पर ड्राइवर को एक पहचान पत्र दिया जाएगा जिससे वो सब सीजन के दौरान प्रयोग करेगा।
बाईट,,, कुलविंदर सिंह।
डीएसपी ठियोगConclusion:
आपको बता दे हर साल फागु में सेब नियंत्रण कक्ष स्थापित कर सेब की पेटियों ओर आने जाने वाली सभी गाड़ियों का रिकॉर्ड रखा जाता है। जिससे सेब का सही रिकॉर्ड प्राप्त किया जा सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.