शिमला: प्रदेश में सेब सीजन ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. प्रदेश के नीचले इलाकों से अब अर्ली वैरायटी के सेब के साथ रॉयल ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है, लेकिन अच्छी बारिश न होने के कारण बागवानों को सेब के साइज में इजाफा न होने से परेशानी आ रही है.
बता दें कि सेब का सीजन भी इस बार 10 से 15 दिन देरी से चल रहा है जिससे बागवानों को और इंतजार करना पड़ रहा है. सेब को मशीनों की सहायता से ग्रेडिंग ओर पैकिंग की जा रही है. बागवानों का कहना है कि इस बार सीजन में देरी है जिसका कारण समय पर बारिश न होना और साइज में बढ़ोतरी न होना है.
आपको बता दें कि इस बार सूखे की मार झेल रहे बागवानों को सेब की अच्छी फसल होने के बावजूद सेब के आकार कम होने से कम चिंता सता रही है, लेकिन ऊपरी इलाकों में अभी सीजन शुरू होने में समय है. ऐसे में बागवानों की उम्मीद अभी भी जागी हुई है.
ये भी पढ़े: हिमाचल के 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, नदी और नालों के किनारे न जाने की हिदायत