ETV Bharat / state

गेयटी थियेटर में एप्पल फेस्टिवल का आयोजन, मुख्यमंत्री ने काटा 200 किलो एप्पल शेप केक

पर्यटन विभाग की ओर से गेयटी थियेटर में दो दिवसीय एप्पल फेस्टिवल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 200 किलो के सेब काटकर फेस्टिवल का आगाज किया, फेस्टिवल में 33 किस्मों के सेब डिस्प्ले पर लगाए.

गेयटी थियेटर में एप्पल फेस्टिवल का आयोजन
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 9:18 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 12:06 AM IST

शिमला: गेयटी थियेटर में पर्यटन विभाग की ओर से दो दिवसीय एप्पल फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 200 किलो से भी अधिक और 4.5 फिट ऊंचे एप्पल शेप के केक को काटकर इस फेस्टिवल का आगाज किया. इस फेस्टिवल को आयोजित करने का उद्देश्य शिमला में आने वाले पर्यटकों को हिमाचली सेब के बारे में जानकारी देना और हिमाचली सेब को प्रमोट करना है.

एप्पल फेस्टिवल में हिमाचल के अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए जाने वाले सेब की किस्मों को डिस्प्ले पर लगाया गया. 350 बागवानों के सेब इस फेस्टिवल में शमिल किए गए हैं. 33 के करीब किस्मों के सेब इस एप्पल फेस्टिवल में डिस्प्ले पर लगाए गए. इसके साथ ही इस फेस्टिवल में सेब से बनाई जाने वाली खाद्यसामग्री के साथ एप्पल जूस, नाशपाती, फूल की किस्में ओर अन्य क़ई उत्पादों के भी स्टॉल लगाए गए हैं. मुख्यमंत्री ने डिस्प्ले पर लगाए गए सेब की अलग-अलग किस्मों के बारे में जानकारी ली. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सेब हिमाचल की आर्थिकी में महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा देता हैं. सरकार ने भी प्रदेश में बागवानी को विकसित करने के लिए अलग-अलग योजनाएं शुरू की है.

वीडियो.

मुख्यामंत्री ने कहा कि प्रदेश का बागवान कई ऐसी सेब की किस्में उगा रहे हैं जो बाहर के देशों में भी नहीं ऊग रही हैं. प्रदेश के बागबान सरकार की मदद के बिना भी बागवानी में अलग-अलग प्रयोग कर अच्छी और नई किस्म के सेब पैदा कर रहे हैं. हमें नई टेक्नोलॉजी और नए शोध कर सेब की गुणवत्ता और किस्में उगाने की आवश्यकता है. मंडियों में सेब के कम दाम को मिलने के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि मार्केटिंग मजबूत हो, इसके लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में भी इसका थीम रखा है.

एप्पल फेस्टिवल में टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन ने भी सहयोग दिया. उन्होंने एप्पल से जुड़ी कई प्रतियोगिताएं आयोजित करवाईं. इन प्रतियोगिताओं के आधार पर एप्पल किंग ओर क्वीन का चयन किया गया.इसके साथ ही एप्पल की शेप के सेल्फी स्टैंड भी लगाए गए जिनमें लोगों ने सेल्फी ली. वहीं मॉल रोड पर सेब से बनी डिशिज लोगों के लिए लगाई गई. इस फेस्टिवल के लिए जो 200 किलो का एप्पल शेप का कैक बनाया गया था उसे शिमला कुफरी होटल मैनेजमेंट के छात्रों की ओर से तैयार किया गया था और यह कैक इंडिया बुक रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ है.

शिमला: गेयटी थियेटर में पर्यटन विभाग की ओर से दो दिवसीय एप्पल फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 200 किलो से भी अधिक और 4.5 फिट ऊंचे एप्पल शेप के केक को काटकर इस फेस्टिवल का आगाज किया. इस फेस्टिवल को आयोजित करने का उद्देश्य शिमला में आने वाले पर्यटकों को हिमाचली सेब के बारे में जानकारी देना और हिमाचली सेब को प्रमोट करना है.

एप्पल फेस्टिवल में हिमाचल के अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए जाने वाले सेब की किस्मों को डिस्प्ले पर लगाया गया. 350 बागवानों के सेब इस फेस्टिवल में शमिल किए गए हैं. 33 के करीब किस्मों के सेब इस एप्पल फेस्टिवल में डिस्प्ले पर लगाए गए. इसके साथ ही इस फेस्टिवल में सेब से बनाई जाने वाली खाद्यसामग्री के साथ एप्पल जूस, नाशपाती, फूल की किस्में ओर अन्य क़ई उत्पादों के भी स्टॉल लगाए गए हैं. मुख्यमंत्री ने डिस्प्ले पर लगाए गए सेब की अलग-अलग किस्मों के बारे में जानकारी ली. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सेब हिमाचल की आर्थिकी में महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा देता हैं. सरकार ने भी प्रदेश में बागवानी को विकसित करने के लिए अलग-अलग योजनाएं शुरू की है.

वीडियो.

मुख्यामंत्री ने कहा कि प्रदेश का बागवान कई ऐसी सेब की किस्में उगा रहे हैं जो बाहर के देशों में भी नहीं ऊग रही हैं. प्रदेश के बागबान सरकार की मदद के बिना भी बागवानी में अलग-अलग प्रयोग कर अच्छी और नई किस्म के सेब पैदा कर रहे हैं. हमें नई टेक्नोलॉजी और नए शोध कर सेब की गुणवत्ता और किस्में उगाने की आवश्यकता है. मंडियों में सेब के कम दाम को मिलने के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि मार्केटिंग मजबूत हो, इसके लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में भी इसका थीम रखा है.

एप्पल फेस्टिवल में टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन ने भी सहयोग दिया. उन्होंने एप्पल से जुड़ी कई प्रतियोगिताएं आयोजित करवाईं. इन प्रतियोगिताओं के आधार पर एप्पल किंग ओर क्वीन का चयन किया गया.इसके साथ ही एप्पल की शेप के सेल्फी स्टैंड भी लगाए गए जिनमें लोगों ने सेल्फी ली. वहीं मॉल रोड पर सेब से बनी डिशिज लोगों के लिए लगाई गई. इस फेस्टिवल के लिए जो 200 किलो का एप्पल शेप का कैक बनाया गया था उसे शिमला कुफरी होटल मैनेजमेंट के छात्रों की ओर से तैयार किया गया था और यह कैक इंडिया बुक रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ है.

Intro:नोट:मोजो में तकनीकी दिक़्क़तों के चलते खबर से संबंधित शॉट्स ओर बाइट व्रैप से भेजी है। कृप्या देख लें।

शिमला में आने वाले पर्यटकों को जहां शिमला में सेब से बनी डिशिज खाने को मिल रही है तो वहीं हिमाचली सेब की अलग-अलग किस्मों के बारे में भी पर्यटक जान पा रहे है । शिमला के गेयटी थियेटर में में पर्यटन विभाग की ओर से दो दिवसीय एप्पल फेस्टिवल का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया। इस बार इस फेस्टिवल का आगाज अगल ही तरीके से किया गया ओर मुख्यमंत्री ने 200 किलो से भी अधिक ओर 4.5 फिट ऊंचे एप्पल शेप के कैक को काटकर इस फेस्टिवल का आगाज किया। इस फेस्टिवल को आयोजित करने का उद्देश्य शिमला आने वाले पर्यटकों को हिमाचली सेब के बारे में जानकारी देना इर हिमाचली सेब को प्रमोट करना है।


Body:एप्पल फेस्टिवल में हिमाचल के अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए जाने वाले सेब की किस्मों को डिस्प्ले पर लगाया गया । 350 बागवानों के सेब इस फेस्टिवल में शमिल किए गए है और 33 के करीब किस्मों के सेब इस एप्पल फेस्टिवल में डिस्प्ले पर लगाए गए। इसके साथ ही इस फेस्टिवल में सेब से बनाई जाने वाली खाद्यसामग्री के साथ ही एप्पल जूस, नाशपाती, फूल की किस्में ओर अन्य क़ई उत्पादों के भी स्टॉल लगाए गए है। मुख्यमंत्री ने भी इस फेस्टिवल का शुभारंभ करने के साथ डिस्प्ले पर लगाई गई सेब की अलग-अलग किस्मों के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सेब हिमाचल की आर्थिकी में महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देता है। सरकार ने भी प्रदेश में बागवानी को विकसित करने के लिए अलग-अलग योजनाएं शुरू की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का बागवान क़ई ऐसी सेब की किस्में उगा रहे है जो बाहर के देशों में भी नहीं रुक रही हैं। प्रदेश के बागबान सरकार की मदद के बिना भी बागवानी में अलग अलग प्रयोग कर अच्छी और नई किस्में पैदा कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार सेब की पैदावार को बढ़ाने और सेब के अच्छा दाम दिलाने का भी प्रयास कर रही है। किसानों को अच्छी किस्में उगाने के लिए विभाग भी मदद कर रहा है। हमें नई टेक्नोलॉजी ओर नए शोध कर सेब की गुणवत्ता और किस्में उगाने की आवश्यकता है। मंडियों में सेब के कम दाम को मिलने के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयास किया जा रहा है मार्केटिंग को हमें मजबूत करने की जरूरत है। इसके लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में भी इसका थीम रखा है।


Conclusion:गेयटी में आयोजित इस एप्पल फेस्टिवल में टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन ने भी सहयोग दिया। उन्होंने एप्पल से जुड़ी क़ई प्रतियोगिताएं आयोजित करवाईं। इन प्रतियोगिताओं के आधार पर एप्पल किंग ओर क्वीन का चयन किया गया।इसके साथ ही एप्पल की शेप के सेल्फी स्टैंड भी लगाए गए जिनमें लोगों ने सेल्फी ली। वहीं मॉल रोड पर सेब से बनी डिशिज लोगों के लिए लगाई गई । वहीं हिमाचली खाने के स्टॉल ओर सेब से जुड़े प्रोडक्ट के स्टॉल भी मॉल रोड पर लगाए गए। इस फेस्टिवल के लिए जो 200 किलो का एप्पल शेप का कैक बनाया गया था उसे शिमला कुफरी होटल मैनेजमेंट के छात्रों की ओर से तैयार किया गया था और यह कैक इंडिया बुक रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ है।
Last Updated : Sep 28, 2019, 12:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.