शिमला: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय से बीजेपी सांसद और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर ने मंत्री पद की शपथ ली है. अनुराग ठाकुर को राज्यमंत्री का पदभार दिया गया है. अनुराग ठाकुर के मंत्री बनने से प्रदेश में खुशी की लहर है.
पढ़ें- LIVE--- नरेंद्र मोदी की मां ने टीवी पर देखा शपथ ग्रहण, कैबिनेट सहयोगी ले रहे हैं शपथ
22 मई 2016 को अनुराग को बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया. अनुराग 34वें और दूसरे कम उम्र के अध्यक्ष बने थे. 2016 में ही अनुराग ठाकुर टेरियोरियल आर्मी में भी शामिल किया गया.
प्रेम कुमार धूमल और शीला धूमल के घर अनुराग ठाकुर का जन्म 24 अक्टूबर 1974 को हमीरपुर के समीरपुर में हुआ. अनुराग की प्रारंभिक पढ़ाई दयानंद मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर में हुई. दोआबा कॉलेज से उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की.
अनुराग ठाकुर तीन बार भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष बने. 2010, 2013 और 2014 में वे मोर्चे के अध्यक्ष बने. अनुराग ठाकुर लोकसभा में पार्टी के चीफ व्हिप रहे. इसके साथ ही सांसद रत्न अवार्ड 2019, फेम इंडिया श्रेष्ठ सांसद अवार्ड 2018, हॉकी हिमाचल के अध्यक्ष, टेबल टेनिस एसोसिएशन अध्यक्ष, विश्व व्यापार संगठन जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. भारत के युवा सांसदों में से एक अनुराग 2011 में सर्वश्रेष्ठ युवा सांसद का पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं.
उल्लेखनीय है कि चार सीटों वाले छोटे राज्य हिमाचल का देश की राजनीति में बड़ा रोल रहा है. इससे पहले शांता कुमार अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. वीरभद्र सिंह भी यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री थे. फिर जेपी नड्डा नरेंद्र मोदी की टीम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए. नड्डा के पास संगठन में भी अहम पद रहे हैं. वे भाजपा की सर्वोच्च निर्णय संस्था यानी संसदीय बोर्ड में अहम भूमिका में हैं.
पढ़ें- मंडी के दामाद धर्मेंद प्रधान को दोबारा मिली मोदी कैबिनेट में जगह, ससुराल में खुशी की लहर