शिमला: राजधानी दिल्ली में हिमाचल कल्याण सभा का 49वां वार्षिक समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया. केंद्रीय वित्त और कार्पोरेट राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरक्त की. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने सभा की ओर से किए जा रहे समाज कल्याण से जुड़े कार्यों की प्रशंसा की.
उन्होंने कहा कि सभा के सदस्यों के दृढ़ संकल्प और इरादों से दिल्ली में रह रहे हिमाचलियों को एक सशक्त मंच प्रदान किया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि सभा के सदस्यों की ओर से से हिमाचल की समृद्ध संस्कृति और परंपरओं को संजोए रखने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है.