शिमला: हिमाचल के कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला से भेंट की. चंद्र कुमार ने केंद्रीय मंत्री को हिमाचल में पशुपालन व दुग्ध विकास के संबंध में चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं का ब्यौरा दिया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से हिमाचल में पशु चिकित्सा संस्थानों को सुदृढ़ करने के साथ ही गद्दी-गुज्जरों के विकास के लिए योजना और पशुधन के लिए बीमा सुविधा आरंभ करने का आग्रह किया.
उन्होंने केंद्र सरकार से प्रदेश के लिए पर्याप्त संख्या में मुंह-खुर रोग प्रतिरोधी टीके उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया. चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए दुग्ध उत्पादन और पशुपालन से संबंधित गतिविधियों को विशेष प्रोत्साहन प्रदान कर रही है. राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब एक हजार करोड़ रुपये की बहुआयामी योजनाएं आरंभ करने की दिशा में राज्य सरकार सरकार काम कर रही है.
चंद्र कुमार ने प्रदेश में दुग्ध सहकारी समितियों के सुदृढ़ीकरण के लिए उठाए जा रहे विभिन्न कदमों की जानकारी भी दी. केंद्रीय मंत्री ने हिमाचल में दुग्ध विकास गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और अन्य योजनाओं के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया, पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. प्रदीप शर्मा, वूलफेड के प्रबंध निदेशक विजय ठाकुर और पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.
राज्यपाल से हाटी विकास मंच के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की- राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से आज राजभवन में सिरमौर हाटी विकास मंच के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा के नेतृत्व में शिष्टाचार भेंट की. मंच के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार को एक ज्ञापन दिया जिसमें हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने के लिए बाकी बची प्रक्रिया को जल्द पूरा करना का आग्रह किया. राज्यपाल ने कहा कि हाटी समुदाय ने अपने आंदोलन को शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ाया है. उन्होंने मंच की मांगों को केंद्र सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री छोटे समुदायों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हैं.
दीपक शर्मा पीडब्ल्यूडी में ईएनसी प्रोजेक्ट बनाए गए- राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग में चीफ इंजीनियर दीपक शर्मा को पदोन्नत किया है. दीपक शर्मा को इंजीनियर इन चीफ (ईएनसी) बनाया गया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने दीपक शर्मा को इंजीनियर इन चीफ प्रोजेक्ट तैनात किया है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इस बारे में शुक्रवार को आदेश जारी किए.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का सुखविंदर सरकार को तोहफा, जल जीवन मिशन के लिए 1200 करोड़ का सालाना प्लान मंजूर