शिमला: राजधानी में स्थित भारतीय सेना का ट्रेनिंग कमांड आरट्रेक को न बदलने को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने रक्षा मंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें यहां से ट्रेनिंग कमांड हेडक्वाटर को न बदलने की मांग की है.
आनंद शर्मा का कहना है कि ट्रेनिंग हेडक्वाटर को बिना किसी कारण और औचित्य से यहां से शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिख कर आर्मी हेडक्वाटर को शिमला में रखने का आग्रह किया है.
बता दें कि शिमला में स्थित ट्रेनिंग कमांड हेडक्वाटर को उत्तर प्रदेश के मेरठ में शिफ्ट किया जा रहा है. इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि पहाड़ी लोकेशन में ट्रेनिंग कमांड होने से सरकार का ज्यादा खर्च हो रहा है. बता दें कि साल1993 में मध्य प्रदेश के माहू से ट्रेनिंग कमांड को शिमला में शिफ्ट किया गया था.