ETV Bharat / state

भाजपा पर आनंद शर्मा का जुबानी हमला, बोले: भाजपा नेताओं का हिमाचल आना सेवा, कांग्रेस नेता आए तो हॉलिडे डेस्टिनेशन - आनंद शर्मा की प्रेस वार्ता

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा द्वारा वीरवार को शिमला में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने भाजपा को देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी व अग्निपथ योजना को लेकर खूब घेरा. (Anand Sharma allegation on BJP) ( Anand Sharma press conference in Shimla)

Anand Sharma press conference in Shimla
भाजपा पर आनंद शर्मा का हमला
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 10:02 AM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचार जोरो पर है और बड़े नेता प्रचार के लिए हिमाचल आ रहे हैं. वहीं, भाजपा के बड़े नेता लगातार गांधी परिवार पर निशाना साधे हुए हैं. जिसका कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने पलटवार किया और बेरोजगारी, महंगाई, अग्निपथ योजना को लेकर जवाब मांगा है. आनंद शर्मा ने वीरवार को पत्रकार वार्ता कर कहा कि आजादी के बाद सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर भारत में है और बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है. (Anand Sharma allegation on BJP) ( Anand Sharma press conference in Shimla)

उन्होंने कहा कि आज भारत में इतनी मंहगाई और बेरोजगारी बढ़ गई है कि लोगों का जीना दूभर हो गया है. ऐसे में केंद्र सरकार की जवाबदेही बनती है. आनंद शर्मा ने कहा कि अग्निपथ योजना में भर्ती हुए लोगों को चार साल बाद कुछ नहीं मिलेगा. देश की सुरक्षा सेना करती है, हिमचाल में ढाई लाख पूर्व सैनिक हैं. यह एक राष्ट्रीय समस्या है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ेगा. इसके लिए योजना में सुधार की आवश्यकता है. इसमें 25 के बजाए 50 प्रतिशत को रेगुलर करना होगा. (Himachal Assembly Election 2022) (Congress on BJP)

आनंद शर्मा ने कहा कि देश में महंगाई दर 7.4 प्रतिशत है. इसका जवाब केंद्र सरकार को देना होगा. 12 नवंबर को जनता इसका हिसाब लेगी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें कम होने के बावजूद देश और प्रदेश में पेट्रोल डीजल की कीमतें सौ के आंकड़े को पार कर चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भारत को बनाया, लेकिन भाजपा पीएम इंदिरा गांधी की शहादत को भूल गई. इतिहास को नकाराने का प्रयास किया जा रहा जो यह गलत है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में बदलाव निश्चित है, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ही बनेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का हिमाचल आना सेवा बताया जा रहा है. कांग्रेस नेता आए तो हॉलिडे डेस्टिनेशन की बात कही जाती है.

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचार जोरो पर है और बड़े नेता प्रचार के लिए हिमाचल आ रहे हैं. वहीं, भाजपा के बड़े नेता लगातार गांधी परिवार पर निशाना साधे हुए हैं. जिसका कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने पलटवार किया और बेरोजगारी, महंगाई, अग्निपथ योजना को लेकर जवाब मांगा है. आनंद शर्मा ने वीरवार को पत्रकार वार्ता कर कहा कि आजादी के बाद सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर भारत में है और बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है. (Anand Sharma allegation on BJP) ( Anand Sharma press conference in Shimla)

उन्होंने कहा कि आज भारत में इतनी मंहगाई और बेरोजगारी बढ़ गई है कि लोगों का जीना दूभर हो गया है. ऐसे में केंद्र सरकार की जवाबदेही बनती है. आनंद शर्मा ने कहा कि अग्निपथ योजना में भर्ती हुए लोगों को चार साल बाद कुछ नहीं मिलेगा. देश की सुरक्षा सेना करती है, हिमचाल में ढाई लाख पूर्व सैनिक हैं. यह एक राष्ट्रीय समस्या है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ेगा. इसके लिए योजना में सुधार की आवश्यकता है. इसमें 25 के बजाए 50 प्रतिशत को रेगुलर करना होगा. (Himachal Assembly Election 2022) (Congress on BJP)

आनंद शर्मा ने कहा कि देश में महंगाई दर 7.4 प्रतिशत है. इसका जवाब केंद्र सरकार को देना होगा. 12 नवंबर को जनता इसका हिसाब लेगी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें कम होने के बावजूद देश और प्रदेश में पेट्रोल डीजल की कीमतें सौ के आंकड़े को पार कर चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भारत को बनाया, लेकिन भाजपा पीएम इंदिरा गांधी की शहादत को भूल गई. इतिहास को नकाराने का प्रयास किया जा रहा जो यह गलत है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में बदलाव निश्चित है, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ही बनेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का हिमाचल आना सेवा बताया जा रहा है. कांग्रेस नेता आए तो हॉलिडे डेस्टिनेशन की बात कही जाती है.

Anand Sharma allegation on BJP) ( Anand Sharma press conference in Shimla)

ये भी पढ़ें: करसोग की जनता कांग्रेस को जिताए, हम देंगे हिस्से का पूरा हक: मुकेश अग्निहोत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.