शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कैबिनेट का गठन तो हो गया है, मगर अब विभागों के आवंटन को लेकर कशमश जारी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद दिल्ली में है और वह हाईकमान से मंत्रियों को दिए जाने वाले विभागों के बारे मे चर्चा कर रहे हैं. यही नहीं मंत्री भी मनपसंद विभाग पाने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह को छोड़कर सभी मंत्री दिल्ली में डटे हुए हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनके मंत्री आज दिल्ली से वापस लौंटेंगे. (Allotment of departments to ministers in Himachal)
हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू की कैबिनेट को बनाने में ही करीब एक माह का वक्त लग गया. कैबिनेट का विस्तार 8 जनवरी को कर दिया गया और हिमाचल में 7 कैबिनेट मंत्री बन भी गए. लेकिन किस मंत्री को कौन सा विभाग दिया जाए, यह अभी तय नहीं हो पाया है. सुखविंदर सरकार में बने मंत्री अपने लिए पसंदीदा विभाग चाह रहे हैं, इसके लिए वे लॉबिंग कर रहे हैं. बता दें कि विक्रमादित्य सिंह को छोड़कर सभी कैबिनेट मंत्री दिल्ली गए हैं. हालांकि मंत्री पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर अपनी नियुक्ति के लिए उनका आभार जता रहे हैं, लेकिन साथ में अपने लिए मनपसंद विभाग चाह रहे हैं. इसके लिए वह पार्टी नेताओं के सामने अपना पक्ष रख रहे हैं.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली में पार्टी नेताओं से मिले: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी दिल्ली में ही है. वह बीते दिन ही महाराष्ट्र के पुणे में एक कार्यक्रम के सिलसिले में शिमला से रवाना हो गए थे. इसके बाद वह शाम को दिल्ली आ गए थे, तब से मुख्यमंत्री दिल्ली में ही है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने हिमाचल में पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला और पार्टी के अन्य नेताओं से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री ने मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चा की है. विभागों के बंटवारे में भी संतुलन रखा जा रहा है. वरिष्ठ मंत्रियों को बड़े महकमे दिए जाने हैं. इसके अलावा मुख्य संसदीय सचिवों को भी सुखविंदर सिंह सुक्खू विभाग आबंटित करेंगे. उनको भी कुछ महकमों की जिम्मेवारी दी जा सकती है. एक दो सीपीएस को मुख्यमंत्री अपने साथ अटैच भी कर सकते हैं. (CM Sukhvinder Singh Sukhu in Delhi)
ये भी पढ़ें: 'खुद को CM से कम नहीं समझते मुकेश अग्निहोत्री, मंत्रिमंडल में न जातीय न क्षेत्रीय संतुलन'