शिमला: हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों को वर्दी आवंटन की प्रक्रिया सितंबर से शुरू कर दी जाएंगी . अगर स्कूल नहीं खुलते हैं, तो छात्रों तक वर्दी उनके अभिभावकों के माध्यम से पहुंचाई जाएगी. अभिभावकों को स्कूल बुलाकर उनको वर्दी दी जाएगी.
आदेशों के मुताबिक 25 सितंबर से वर्दी आवंटन की यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इस बार सरकार की ओर से वर्दी की गुणवत्ता को सही तरीके से जांचने के निर्देश विभाग को दिए गए हैं. यही वजह हैं कि स्कूल स्तर पर वर्दी के सैंपल की जांच करवाने के बाद ही छात्रों को स्मार्ट वर्दी बांटी जाएगी. सितंबर माह की शुरुआत में ही जिलों के सेंटर तक वर्दी पहुंचाई जाएगी. इसके बाद छात्रों को वर्दी आवंटित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जिला अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इस वर्ष छात्रों को समय से वर्दी मिल सके, इसके लिए बीते वर्ष ही छात्रों की वर्दी खरीद के लिए टेंडर कर दिया गया था. अब बीते वर्ष जिस कंपनी से वर्दी छात्रों के लिए ली गई थी, वही कंपनी वर्दी की सप्लाई शुरू करेगी.
हर एक जिला सेंटर तक वर्दी पहुंचाई जाएगी. वर्दी को छात्रों को आवंटित करने से पहले स्कूल प्रभारी को वर्दी के कपड़े की रेंडम सैंपलिंग करवानी होगी. अगर सैंपल पास होता है, तभी यह वर्दी छात्रों को आवंटित की जाएगी. पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों को फ्री वर्दी सरकार की ओर से आवंटित की जाती है.
बीते साल भी टेंडर प्रक्रिया में आई दिक्कतों के चलते वर्दी आवंटन में देरी हो गई थी, लेकिन इस बार समय से वर्दी छात्रों को मिल सके, इसके लिए सरकार और विभाग ने पूरी कर वर्दी आवंटित करने की तैयारियां कर ली है. प्रारंभिक शिक्षा निदेशक शुभकरण सिंह की ओर से जो निर्देश सभी जिला उपनिदेशकों को जारी किए गए हैं, उसमें स्पष्ट कहा गया है कि पहले यह सुनिश्चित कर लिया जाए की वर्दी की सैंपलिंग कर ली गई है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही वर्दी छात्रों को आवंटित की जाए.
पढ़ें: शिमला में प्रवेश से पहले करवाना होगा पंजीकरण, मरीजों को मिलेगी होम आइसोलेशन सुविधा