शिमला: क्या आप भी कभी साइबर क्राइम का शिकार हुए हैं ? क्या आपके साथ भी ठगी हुई है? अगर आपका जवाब नहीं है तो भी आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि अगर आपका बैंक अकाउंट में खाता है तो आप भी साइबर ठगों के निशाने पर आ सकते हैं. साइबर ठगी का फैलता जाल किसी को भी शिकार बना सकता है. इसलिये आपको सावधान रहने की जरूरत है.
महिला IPS ने ठगों को दिखाया ठेंगा
हिमाचल की एक महिला अधिकारी को साइबर ठग ने फोन किया और खुद को बैंक का अधिकारी बताया. महिला अधिकारी का एटीएम ब्लॉक होने की बात कही और दोबारा शुरू करने के लिए बैंक खाते और एटीएम से जुड़ी जानकारी मांगी गई. लेकिन महिला की सूझबूझ से ठगों के मंसूबों पर पानी फिर गया.
महिला ऑफिसर ने साइबर ठग को बैंक और एटीएम से जुड़ी गलत जानकारी दी. जिसके बाद महिला अधिकारी को ठगों की तरफ से बार-बार फोन किया गया. अधिकारी ने कोई जवाब नहीं दिया तो अश्लील और अभद्र भाषा वाले मैसेज भेजे गए. जिसके बाद महिला अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दी और आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
क्या करें, क्या ना करें ?
बैंक खाते से जुड़ी ठगी के लिए साइबर क्रिमिनल आपके बैंक खाते और एटीएम से जुड़ी जरूरी जानकारियों के ही सहारे होते हैं. इसलिये आपकी सतर्कता से आप साइबर ठगों के मंसूबों पर पानी फेर सकते हैं. साइबर एक्सपर्ट की सलाह है कि ऐसे फोन कॉल आने पर बैंक खाते से जुड़ी कोई भी जानकारी शेयर ना करें क्योंकि आपका बैंक खाता किसी भी बैंक में हो.
कोई भी बैंक आपसे इस तरह की जानकारी नहीं मांगता इसलिये आप अपने खाते से जुड़ी जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें. फ्रॉड कॉल आने पर इसकी जानकारी पुलिस को दें ताकि पुलिस उस ठग तक पहुंच सके और भविष्य में वो किसी और के साथ ठगी ना कर सके.
अगर आपके पास ठगी होती है तो सबसे पहले अपना एटीएम ब्लॉक करवाएं ताकि साइबर ठग दोबारा आपके खाते से पैसे ना निकाल सकें. अगर आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाए तो बैंक जाकर अपनी समस्या का समाधान करें.
इंटरनेट से बैंक के टोल फ्री नंबर ना ढूंढे क्योंकि कई बार साइबर ठग इंटरनेट पर बैंक का फर्जी टोल फ्री नंबर छोड़ते हैं और फिर उसी नंबर के सहारे ठगी को अंजाम देते हैं. इसलिये ऐसे फोन कॉल आने पर आपकी सतर्कता आपके साथ-साथ कईयों को साइबर ठगी का शिकार होने से बचा सकती है.
आपकी सुरक्षा, आपके हाथ
ये जुमला आपके बैंक खाते में रखी आपकी मेहनत की कमाई पर भी सटीक बैठता है क्योंकि आपके पैसे की सुरक्षा आपके हाथ है. आपकी छोटी सी लापरवाही आपकी मेहनत की कमाई को लुटा सकती है. इसलिये अपने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी खासकर OTP, CVV, ATM पिन किसी के साथ शेयर ना करें.
ऑफर गिफ्ट नौकरी के बदले पैसा मांगने वालों के झांसे में ना आएं. बिना जांच परख के ऑनलाइन शॉपिंग, ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट ना करें. किसी अज्ञात लिंक को खोलने या QR कोड को स्कैन करने से बचें. अगर आपके साथ ऐसी ठगी होती है तो इसकी जानकारी जल्द से जल्द पुलिस को दें.