ETV Bharat / state

Agniveer Bharti 2023: रामपुर बुशहर में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, 400 से अधिक युवाओं ने लिया हिस्सा - AGNIVEER RECRUITMENT IN RAMPUR

Agniveer Recruitment Rally in Rampur: रामपुर में आज से अग्निपथ भर्ती रैली का आयोजन किया गया. अवेरीपट्टी में अग्निवीर भर्ती रैली के पहले दिन 400 से अधिक युवाओं ने भाग लिया. वहीं, 180 ने 1,600 मीटर दौड़ को पास किया. पढ़ें पूरी खबर..

Agniveer recruitment rally Rampur Shimla
शिमला के रामपुर बुशहर में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 10:31 PM IST

रामपुर बुशहर: शिमला जिले के रामपुर में शनिवार को प्रिथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी में अग्निवीर भर्ती रैली की शुरूआत की गई. पहले दिन शिमला और सोलन जिले के चार सौ से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया. वहीं, 180 ने 1,600 मीटर दौड़ को पास कर लिया है. दूरदराज से आए युवाओं में अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर काफी उत्साह दिखा. बता दें कि सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा प्रथम दिन शिमला, सोलन के 450 युवाओं को रैली में आमंत्रित किया गया था.

डायरेक्टर रिक्युटमेंट एआरओ शिमला कर्नल पुशविंदर कौर ने बताया अग्निपथ योजना के तहत शिमला, सोलन, किन्नौर सिरमौर के 2300 युवाओं ने लिखित परीक्षा पास की है. उन्हे इस रैली में आमंत्रित किया जा रहा है. पहले दिन चार सौ से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया. भर्ती होने वाले युवाओं को उपयुक्त माहौल में सेना अधिकारियों की देख रेख ग्राउंड टेस्ट लिया जा रहा है. भर्ती पारदर्शिता पूर्ण हो यह भी सुनिश्चित किया गया है. उन्होंने बताया यह रैली 24 नवंबर तक चलेगी.

शिमला जिला के चौपाल से आए शुभम ने बताया पिछली बार वे ग्राउंड टेस्ट क्लियर नहीं कर पाए, लेकिन इस बार उन्होंने तीन महीने तक इसकी प्रैक्टिस की और इस बार उम्मीद है कि वह सफल हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि रैली में पूरा मौका दिया जा रहा है. वहीं, शिमला जिला के दूरदराज इलाका डोडरा क्वार से आए विक्रम ने बताया उन्हें सोलन अकादमी में ढाई तीन माह तक भारती के सारे टिप्स सीखे, ताकि अग्निवीर भर्ती में सफल हो सके. उन्होंने बताया भर्ती के दौरान रैली में पूरा समय दिया जा रहा है और वह इससे काफी खुश है.

कुपवी शिमला के रहने वाले साहिल ने बताया अग्निवीर योजना में भर्ती होने के लिए उनमें काफी उत्साह है और यहां उन्हें बेहतर माहौल मिल रहा है. कोई परेशानी नहीं है वे खुशी से रैली में हिस्सा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Agniveer Bharti 2023: शिमला में इस दिन होगी सेना में भर्ती, अग्निपथ योजना के तहत फिजिकल टेस्ट

रामपुर बुशहर: शिमला जिले के रामपुर में शनिवार को प्रिथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी में अग्निवीर भर्ती रैली की शुरूआत की गई. पहले दिन शिमला और सोलन जिले के चार सौ से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया. वहीं, 180 ने 1,600 मीटर दौड़ को पास कर लिया है. दूरदराज से आए युवाओं में अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर काफी उत्साह दिखा. बता दें कि सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा प्रथम दिन शिमला, सोलन के 450 युवाओं को रैली में आमंत्रित किया गया था.

डायरेक्टर रिक्युटमेंट एआरओ शिमला कर्नल पुशविंदर कौर ने बताया अग्निपथ योजना के तहत शिमला, सोलन, किन्नौर सिरमौर के 2300 युवाओं ने लिखित परीक्षा पास की है. उन्हे इस रैली में आमंत्रित किया जा रहा है. पहले दिन चार सौ से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया. भर्ती होने वाले युवाओं को उपयुक्त माहौल में सेना अधिकारियों की देख रेख ग्राउंड टेस्ट लिया जा रहा है. भर्ती पारदर्शिता पूर्ण हो यह भी सुनिश्चित किया गया है. उन्होंने बताया यह रैली 24 नवंबर तक चलेगी.

शिमला जिला के चौपाल से आए शुभम ने बताया पिछली बार वे ग्राउंड टेस्ट क्लियर नहीं कर पाए, लेकिन इस बार उन्होंने तीन महीने तक इसकी प्रैक्टिस की और इस बार उम्मीद है कि वह सफल हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि रैली में पूरा मौका दिया जा रहा है. वहीं, शिमला जिला के दूरदराज इलाका डोडरा क्वार से आए विक्रम ने बताया उन्हें सोलन अकादमी में ढाई तीन माह तक भारती के सारे टिप्स सीखे, ताकि अग्निवीर भर्ती में सफल हो सके. उन्होंने बताया भर्ती के दौरान रैली में पूरा समय दिया जा रहा है और वह इससे काफी खुश है.

कुपवी शिमला के रहने वाले साहिल ने बताया अग्निवीर योजना में भर्ती होने के लिए उनमें काफी उत्साह है और यहां उन्हें बेहतर माहौल मिल रहा है. कोई परेशानी नहीं है वे खुशी से रैली में हिस्सा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Agniveer Bharti 2023: शिमला में इस दिन होगी सेना में भर्ती, अग्निपथ योजना के तहत फिजिकल टेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.