शिमला: राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने 2 जिलों के डीसी सहित 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसके अलावा सरकार ने 5 आईएएस को अतिरिक्त कार्यभार भी दिया है. सरकार ने सोमवार को इसके आदेश जारी किए. सरकार ने सिरमौर और लाहौल स्पीति जिलों के डीसी को बदला है. लाहौल स्पीति के डीसी सुमित खिमटा को डीसी सिरमौर लागाया है, जबकि हिम ऊर्जा के सीईओ राहुल कुमार को डीसी लाहौल स्पीति बनाया गया है. डीसी सिरमौर के पद पर तैनात रामकुमार गौतम को निदेशक सिविल सप्लाई लगाया गया है. एडीसी सोलन जफर इकबाल नगर निगम शिमला के नए आयुक्त लगाए गए हैं.
सरकार ने पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के निदेशक ललित जैन को सीईओ बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण जबकि इस पद पर तैनात डा. रिचा वर्मा को निदेशक लैंड रिकार्ड्स हिमाचल प्रदेश के पद पर बदला है. हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड में निदेशक (कार्मिक एवं वित्त) गोपाल चंद को निदेशक शहरी विभाग तैनात किया गया है, उनके पास शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा. एडीसी काजा अभिषेक वर्मा अब एमडी जनरल इंडस्ट्री कॉरपोरेशन शिमला होंगे, इसके साथ ही इस पद के अतिरिक्त कार्यभार से निदेशक उद्योग प्रजापति को मुक्त किया गया है. पांगी के रेजिडेंट कमिश्नर अजय कुमार यादव को एडीसी सोलन के पद पर भेजा गया है, वहीं एसडीएम मंडी रितिका को रेजिडेंट कमिश्नर पांगी तैनात किया गया है. एसडीएम सरकाघाट राहुल जैन को एडीसी काजा लगाया गया है.
इन अधिकारियों को दिया अतिरिक्त कार्यभार: राज्य सरकार ने पांच अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया है.इनमें मिशन डायरेक्टर एनएचएम सुदेश कुमार मोक्टा के पास एचपीएमसी के एमडी और एचपी हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट सोसायटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अतिरिक्त कार्यभार रहेगा. इसी तरह निदेशक-कम-एक्स ऑफिशियो स्पेशल सेक्रेटरी (रेवेन्यू-डिजास्टर मैनेजमेंट) डीसी राणा को निदेशक पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. निदेशक विजिलेंस-कम स्पेशल सेक्रेटरी ( गृह एवं विजिलेंस) राजेश्वर गोयल, जो कि मुख्यमंत्री के विशेष सचिव भी हैं, को एमडी सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है, हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन के निदेशक (कार्मिक एवं वित्त) अमित कुमार को राज्य विद्युत बोर्ड के निदेशक ( कार्मिक एवं वित्त) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इसके अलावा विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा शुभकरण सिंह को सीईओ हिम ऊर्जा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.
सरकार ने 14 एसडीएम सहित 15 एचएएस अधिकारी भी बदले: राज्य सरकार ने 14 एसडीएम सहित 15 एचएएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं. इनमें एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा को एसडीएम देहरा, एसडीएम चौपाल चेत सिंह को अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य शिक्षा, एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश कुमार को एसडीएम धर्मशाला, एसडीएम बड़सर शशिपाल शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम मंडी तैनात किया गया है.
एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल को एसडीएम भटियात चुवाड़ी, एसडीएम राजगढ़ यादवेंद्र पाल को एसडीएम सोलन, एसडीएम बाली चौकी स्वाति डोगरा को एसडीएम सरकाघाट, एसडीएम देहरा संकल्प गौतम को एसी टू डीसी लाहौल स्पीति बनाया गया है, वह प्रोजेक्ट ऑफिसर आईटीडीपी केलांग का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे. एसडीएम संगराड़ के लिए अंडर ट्रांसफर राजकुमार एसडीएम राजगढ़, एसडीएम अर्की केशव राम एसडीएम उदयपुर लाहौल स्पीति, एसडीएम चुराह गिरिश शर्मा एसडीएम सुंदरनगर.
एसडीएम भटियात सुनील कुमार एसडीएम संगड़ाह, एसडीएम कुपवी नारायण चौहान एसडीएम चौपाल तैनात किए गए हैं और वह कुपवी के एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे. प्रोजेक्ट ऑफिसर आईटीडीपी किन्नौर लक्ष्मण सिंह कनेत एसडीएम चच्योट के पद पर भेजे गए हैं. इनके अलावा सरकार ने राज्य चुनाव आयोग के सचिव सुरजीत सिंह को संयुक्त सचिव लोक निर्माण विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया है.