शिमला: 10वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन में जगह बनाने वाले शिमला के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल घनाहट्टी में पढ़ने वाले आदित्य ने यह मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की, जिसका फल उन्हें मिला है.
आदित्य ने टॉप टेन में जगह बनाकर अपने स्कूल का नाम रोशन करने के साथ ही अपने माता-पिता का नाम भी रोशन किया है. आदित्य अपनी कामयाबी का श्रेय अध्यापकों के साथ अपने माता-पिता को देते हैं.
आदित्य का कहना है कि वह बिजनेस लाइन में जाना चाहते है, जिसके लिए आगे जा कर वह एमबीए करना चाहते है.आदित्य ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उन्होंने खूब मेहनत की है. दिन में लगातार 3 घंटे पढ़ाई करते थे, जिसमें हर एक विषय को पढ़ने के लिए आदित्य प्राथमिकता देते थे.
आदित्य का कहना है कि सिर्फ पढ़ाई ही काम नहीं आती है. हमें हर एक विषय के कांसेप्ट को समझना चाहिए, जिससे कि वह विषय हमें आसानी से समझ आए और हम उसे परीक्षा के समय भूले ना.
आदित्य अपने खाली समय में मोटिवेशनल स्पीच सुनना बहुत ज्यादा पसंद करते है और वह संदीप महेश्वरी को अपना आइडल मानते हैं. यही वजह है कि जब भी खाली टाइम होता है तो उस समय वह उन्हीं की मोटिवेशनल स्पीच सुनते हैं.
आदित्य की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता भी बेहद खुश हैं. उन्होंने बताया कि बेटे की मेहनत रंग लाई है और यही वजह है कि उसे टॉप टेन में स्थान मिला है.
बता दें कि आदित्य ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 700 में से 680 अंक (97.43) प्राप्त कर दसवां स्थान प्रदेश भर में हासिल किया है.