ETV Bharat / state

आबकारी विभाग की शराब तस्करों पर कार्रवाई, 45 स्थानों पर दबिश देकर 346 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी

Action on illegal liquor in Himachal: राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 45 स्थानों में दबिश देकर 346 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी है. इसके अतिरिक्त 6 लीटर लाहन भी कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम की धारा 39 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. (Himachal Excise Department Action).

Action on illegal liquor in Himachal
राज्य कर एवं आबकारी विभाग के अधिकारी अवैध शराब को नष्ट करते हुए.
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 7:40 PM IST

शिमला: राज्य कर एवं आबकारी विभाग शराब की तस्करी एवं अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 45 स्थानों में दबिश देकर 346 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी है. विभाग ने बीते चार दिन में यह कारवाई की है. आबकारी विभाग के नूरपुर प्रभारी की टीम ने इंदौरा के इंदपुर एवं धमोटा क्षेत्रों में अवैध शराब की भट्टी और 200 लीटर कच्ची शराब कब्जे में लेकर मौके पर नष्ट की. इसके अतिरिक्त 6 लीटर लाहन भी कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम की धारा 39 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

कुल्लू के जिला प्रभारी ने भी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई के दौरान 140 लीटर लाहन कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है. विभाग की टीमों ने निरंतर कार्रवाई कर चार दिनों में ही 346 लीटर कच्ची शराब एवं लाहन पकड़ी है. . देसी एवं अंग्रेजी शराब की 70 बोतलें भी कब्जे में लेकर अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसा है.

Action on illegal liquor in Himachal
अवैध शराब.

25 जनवरी से 28 जनवरी तक की कार्रवाई

कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने कहा कि विभाग ने 25 जनवरी से 28 जनवरी तक 45 जगहों पर दबिश देकर 17 मामलों में अवैध शराब पकड़ी है. सभी जिला प्रभारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सभी खुदरा एवं थोक विक्रेताओं के गोदामों का निरीक्षण करने के निर्देश जारी किए गए हैं. शराब की गुणवत्ता को जांचने के लिए सैम्पल लेने एवं आबकारी नियमानुसार सख्त करवाई करने के भी आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी लाईसेंस धारक की अवैध शराब की तस्करी या अनुचित गतिविधियों में संलिप्तता पाई जाती है तो उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने बताया कि सभी क्षेत्र समाहर्ता व जिला प्रभारियों को अवैध शराब की गतिविधियों में सलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Kinnaur: जल शक्ति विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों ने बर्फ में कई घंटे पैदल चल बहाल की पानी की सप्लाई

शिमला: राज्य कर एवं आबकारी विभाग शराब की तस्करी एवं अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 45 स्थानों में दबिश देकर 346 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी है. विभाग ने बीते चार दिन में यह कारवाई की है. आबकारी विभाग के नूरपुर प्रभारी की टीम ने इंदौरा के इंदपुर एवं धमोटा क्षेत्रों में अवैध शराब की भट्टी और 200 लीटर कच्ची शराब कब्जे में लेकर मौके पर नष्ट की. इसके अतिरिक्त 6 लीटर लाहन भी कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम की धारा 39 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

कुल्लू के जिला प्रभारी ने भी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई के दौरान 140 लीटर लाहन कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है. विभाग की टीमों ने निरंतर कार्रवाई कर चार दिनों में ही 346 लीटर कच्ची शराब एवं लाहन पकड़ी है. . देसी एवं अंग्रेजी शराब की 70 बोतलें भी कब्जे में लेकर अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसा है.

Action on illegal liquor in Himachal
अवैध शराब.

25 जनवरी से 28 जनवरी तक की कार्रवाई

कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने कहा कि विभाग ने 25 जनवरी से 28 जनवरी तक 45 जगहों पर दबिश देकर 17 मामलों में अवैध शराब पकड़ी है. सभी जिला प्रभारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सभी खुदरा एवं थोक विक्रेताओं के गोदामों का निरीक्षण करने के निर्देश जारी किए गए हैं. शराब की गुणवत्ता को जांचने के लिए सैम्पल लेने एवं आबकारी नियमानुसार सख्त करवाई करने के भी आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी लाईसेंस धारक की अवैध शराब की तस्करी या अनुचित गतिविधियों में संलिप्तता पाई जाती है तो उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने बताया कि सभी क्षेत्र समाहर्ता व जिला प्रभारियों को अवैध शराब की गतिविधियों में सलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Kinnaur: जल शक्ति विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों ने बर्फ में कई घंटे पैदल चल बहाल की पानी की सप्लाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.