शिमला: सेब के पैसे न देने वाले आढ़तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. बागवानों के पैसे न देने पर एक आढ़ती को गिरफ्तार भी कर लिया है. ठियोग विधायक राकेश सिंघा ने कहा अभी भी कुछ बागवानों के पैसे ही मिले हैं, लेकिन ऐसे कई आढ़ती हैं जो लोगों का पैसा नहीं दे रहे हैं.
राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार ने जिस तरह से ये कार्रवाई की है उसे देखते हुए लोगों ने 10 नवंबर तक आढ़तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अगर लोगों को पैसे नहीं मिले तो 10 नवंबर को एक बड़े आंदोलन की ओर बागवान मजबूर हो जाएंगे. इसके लिये सरकार जिम्मेदार होगी.
बता दें कि सेब के सीजन के दौरान सेब के पैसे न देने वाले आढ़तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग बागवान लगातार कर रहे हैं. इसी के चलते एक आढ़ती को गिरफ्तार कर लिया गया है.