ETV Bharat / state

शिमलाः नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, रिश्तेदार निकला आरोपी - Accused of raping a minor girl arrested

शिमला में एक 17 वर्ष की नाबालिग लड़की ने युवक पर दुराचार करने का आरोप लगाया गया है. 22 वर्षीय पवन नामक आरोपी बथोरा सुन्नी का रहने वाला है. आरोपी नाबालिग लड़की का रिश्तेदार ही बताया जा रहा है.

Rape with a minor girl
Rape with a minor girl
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 9:47 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला में एक 17 वर्ष की नाबालिग लड़की ने युवक पर दुराचार करने का आरोप लगाया गया है. पीड़िता ने न्यू शिमला थाना में मामले की शिकायत दी है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 12 घंटे के अंदर बथौरा सुन्नी से गिरफतार कर लिया है. यह 22 वर्षीय पवन नामक आरोपी बथोरा सुन्नी का रहने वाला है. आरोपी नाबालिग लड़की का रिश्तेदार ही बताया जा रहा है.

नाबालिग ने लगाए आरोप

नाबालिग लड़की का आरोप है कि आरोपी युवक ने पहले कोल्ड ड्रिंक और पेस्ट्री में नशीला पदार्थ मिलाया और उसके बाद दुराचार किया. यहां तक आरोपी ने दुराचार करने का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल करने की धमकी दी. आरोपी पीड़िता को अब ब्लैकमेल कर रहा है.

पढ़ेंः 26 फरवरी से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र

पुलिस को शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2017 में व्हाट्सएप के माध्यम से आरोपी से संपर्क हुआ था. अगस्त 2019 को नाबालिग शिमला के भट्टाकुफर क्षेत्र में आरोपी युवक से मिली. इस दौरान आरोपी उसे मोटसाइकिल पर बिठाकर अपने रूम ले गया, जहां पर नशीले पदार्थों का सेवन करवाकर दुराचार किया.

पुलिस ने आरोपी को सुन्नी से शिमला लाया

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया था. पुलिस की टीम सुन्नी गई थी ओर आरोपी को उसके घर से पकड़ कर लाई है. पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है. शीघ्र ही पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी.

ये भी पढ़ेंः 2022 के रण के लिए तैयार धूमल, चुनाव लड़ने के दिए संकेत

शिमलाः राजधानी शिमला में एक 17 वर्ष की नाबालिग लड़की ने युवक पर दुराचार करने का आरोप लगाया गया है. पीड़िता ने न्यू शिमला थाना में मामले की शिकायत दी है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 12 घंटे के अंदर बथौरा सुन्नी से गिरफतार कर लिया है. यह 22 वर्षीय पवन नामक आरोपी बथोरा सुन्नी का रहने वाला है. आरोपी नाबालिग लड़की का रिश्तेदार ही बताया जा रहा है.

नाबालिग ने लगाए आरोप

नाबालिग लड़की का आरोप है कि आरोपी युवक ने पहले कोल्ड ड्रिंक और पेस्ट्री में नशीला पदार्थ मिलाया और उसके बाद दुराचार किया. यहां तक आरोपी ने दुराचार करने का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल करने की धमकी दी. आरोपी पीड़िता को अब ब्लैकमेल कर रहा है.

पढ़ेंः 26 फरवरी से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र

पुलिस को शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2017 में व्हाट्सएप के माध्यम से आरोपी से संपर्क हुआ था. अगस्त 2019 को नाबालिग शिमला के भट्टाकुफर क्षेत्र में आरोपी युवक से मिली. इस दौरान आरोपी उसे मोटसाइकिल पर बिठाकर अपने रूम ले गया, जहां पर नशीले पदार्थों का सेवन करवाकर दुराचार किया.

पुलिस ने आरोपी को सुन्नी से शिमला लाया

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया था. पुलिस की टीम सुन्नी गई थी ओर आरोपी को उसके घर से पकड़ कर लाई है. पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है. शीघ्र ही पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी.

ये भी पढ़ेंः 2022 के रण के लिए तैयार धूमल, चुनाव लड़ने के दिए संकेत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.