शिमला: रोहड़ू के जुब्बल में आज दिन के समय एक बड़ा हादसा हो गया. जुब्बल के सरस्वती नगर में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी में तीन लोग बैठे थे, जिसमें से एक कि मौके पर ही मौत हो गई. मरने वाली एक महिला है.
मृतक महिला की पहचान बबली पत्नी देविन्दर जिंटा निवासी जुब्बल के रूप में की गई है. वहीं, घायलों में उसका बेटा राहुल जिंटा तथा इसके अलावा रमन कलमोल्टा पुत्र गुलट राम निवासी गांव थाना शामिल हैं. गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने पर स्थानीय लोंगो ने पुलिस को सूचित किया और घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के परिजनों को फोन कर इसकी सूचना दी और शव को अपने कब्जे में लेकर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.