ETV Bharat / state

ABVP कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों की कलाई पर बांधी राखी...छलक पड़े SHO के आंसू - policemen in shimla

रक्षाबंधन के पवित्र मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने थाना बालूगंज में तैनात पुलिसकर्मियों की कलाई पर राखी बांधी. इस दौरान थाना बालूगंज के एसएचओ लक्ष्मण सिंह ठाकुर भावुक नजर आए. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को तहेदिल से धन्यवाद किया.

पुलिसकर्मियों को राखी बांधती ABVP कार्यकर्ता
पुलिसकर्मियों को राखी बांधती ABVP कार्यकर्ता
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Aug 22, 2021, 5:12 PM IST

शिमलाः देश भर में आज भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन इस बीच भी पुलिसकर्मी लगातार अपनी ड्यूटी पर डटे हुए हैं. रक्षाबंधन के पवित्र मौके पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने थाना बालूगंज में तैनात पुलिसकर्मियों की कलाई पर राखी बांधी. इस दौरान थाना बालूगंज के लक्ष्मण सिंह ठाकुर भावुक हो गए.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विवि इकाई उपाध्यक्ष मनीषा शर्मा ने कहा कि आज जब देश भर में भाई-बहन अपने घर पर रक्षाबंधन का त्योहार मना रहे हैं. तब भी हमारे पुलिस जवान लगातार अपनी ड्यूटी पर डटे हुए हैं. ऐसे में विद्यार्थी परिषद ने इन पुलिसकर्मियों को सहयोग करने और अपनत्व भाव के लिए कलाई पर राखी बांधी. उन्होंने कहा कि कोरोना के बीच भी पुलिस हमारे लिए खड़ी रही.

वीडियो.

थाना बालूगंज के एसएचओ लक्ष्मण सिंह ठाकुर इस दौरान भावुक नजर आए. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को तहेदिल से धन्यवाद किया. एसएचओ ने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उनकी कलाई पर राखी बांधी, तो बहन से दूरी की खल रही कमी कुछ हद तक कम हुई. उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन के त्योहार की पावन शुभकामनाएं दी.

बता दें कि हर साल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से रक्षाबंधन के मौके पर फ्रंटलाइन पर कार्य कर रहे सैनिकों और पुलिसकर्मियों को राखी बांधी जाती है. इससे पहले विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शिमला स्थित सशस्त्र सीमा बल के कार्यालय में अर्धसैनिक बलों के सैनिकों को राखी बांधते आए हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के नवीन की अफगानिस्तान से हुई वतन वापसी, जल्द राहुल भी पहुंचेगा अपने देश

शिमलाः देश भर में आज भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन इस बीच भी पुलिसकर्मी लगातार अपनी ड्यूटी पर डटे हुए हैं. रक्षाबंधन के पवित्र मौके पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने थाना बालूगंज में तैनात पुलिसकर्मियों की कलाई पर राखी बांधी. इस दौरान थाना बालूगंज के लक्ष्मण सिंह ठाकुर भावुक हो गए.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विवि इकाई उपाध्यक्ष मनीषा शर्मा ने कहा कि आज जब देश भर में भाई-बहन अपने घर पर रक्षाबंधन का त्योहार मना रहे हैं. तब भी हमारे पुलिस जवान लगातार अपनी ड्यूटी पर डटे हुए हैं. ऐसे में विद्यार्थी परिषद ने इन पुलिसकर्मियों को सहयोग करने और अपनत्व भाव के लिए कलाई पर राखी बांधी. उन्होंने कहा कि कोरोना के बीच भी पुलिस हमारे लिए खड़ी रही.

वीडियो.

थाना बालूगंज के एसएचओ लक्ष्मण सिंह ठाकुर इस दौरान भावुक नजर आए. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को तहेदिल से धन्यवाद किया. एसएचओ ने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उनकी कलाई पर राखी बांधी, तो बहन से दूरी की खल रही कमी कुछ हद तक कम हुई. उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन के त्योहार की पावन शुभकामनाएं दी.

बता दें कि हर साल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से रक्षाबंधन के मौके पर फ्रंटलाइन पर कार्य कर रहे सैनिकों और पुलिसकर्मियों को राखी बांधी जाती है. इससे पहले विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शिमला स्थित सशस्त्र सीमा बल के कार्यालय में अर्धसैनिक बलों के सैनिकों को राखी बांधते आए हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के नवीन की अफगानिस्तान से हुई वतन वापसी, जल्द राहुल भी पहुंचेगा अपने देश

Last Updated : Aug 22, 2021, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.