शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों की नियमित कक्षाएं लगाने ओर छात्रावासों को सुचारू रूप से खोलने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. एबीवीपी की ओर से पिंक पेटल पर चलाए गए इस हस्ताक्षर अभियान में आम छात्रों ने भी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उनकी मांग का समर्थन किया और हस्ताक्षर किए. विश्वविद्यालय ने अभी तक मात्र विज्ञान विषयों के छात्रों के लिए ही नियमित कक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया है. छात्र मांग कर रहे हैं कि एचपीयू को जल्द से जल्द सभी छात्रों की नियमित कक्षाओं के लिए खोला जाए.
एचपीयू के हॉस्टलों को खोलने की मांग
एबीवीपी कैंपस अध्यक्ष विकास सकलानी ने कहा कि बार-बार कुलपति से विश्वविद्यालय खोलने के आग्रह करने पर भी कोई अहम कदम नहीं उठाया गया है. कोरोना के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय को विभाग क्रमानुसार खोलाना चाहिए. इसके साथ-साथ छात्र आवासों को भी खोला जाए ताकि छात्रों को आवास संबंधी अतिरिक्त और खर्चीली व्यवस्था के लिए ना दौड़ना पड़े.
हॉस्टल खुलने पर ही छात्र अपनी पढ़ाई ठीक ढंग से कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी को खोलने के लिए भी एबीवीपी ने पिछले कुछ दिनों से आंदोलन चलाया है, जिसके परिणाम स्वरूप छात्रों के लिए लाइब्रेरी खोल दी गई. अब एचपीयू के हॉस्टलों को भी खोला जाना चाहिए.
एबीवीपी ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
विशाल सकलानी ने कहा कि ऐतिहासिक पिंक पेटल पर छात्रों ने विश्वविद्यालय खोलने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान में भारी संख्या में भाग लिया. इस तरह से भारी संख्या में समर्थन छात्रों की भावनाओं और मांग को प्रदर्शित करता है. विश्वविद्यालय और छात्रावासों को खोलने को लेकर भी एबीवीपी कुलपति से आग्रह करती आई है और लगातार विश्वविद्यालय को खोलने को लेकर आंदोलन भी कर रही है. एबीवीपी की साफ और सीधी मांग है कि विश्वविद्यालय और छात्रावासों को विभाग क्रमांक अनुसार खोले, जिससे छात्रों को राहत मिल सके. .
ये भी पढ़ें: मुंबई में हिमाचल के ऑटो वाले 'बाबा'! गरीबी में थ्री व्हीलर बन गया घर, सोशल मीडिया ने बदल दी जिंदगी
ये भी पढ़ेंः 26 फरवरी से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र, आज सर्वदलीय बैठक