शिमलाः हिमाचल प्रदेश में हुए बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सह प्रांत मंत्री विक्रांत चौहान ने प्रतिक्रिया दी है. विक्रांत चौहान ने कहा कि इस छात्रवृत्ति घोटाले से देवभूमि शर्मसार हुई है. उन्होंने कहा कि जहां हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. वहीं, दूसरी ओर इस शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह के घोटाले बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं.
एससी-एसटी छात्रों के नाम पर छात्रवृत्ति हड़पना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री विक्रांत चौहान ने कहा कि एससी-एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति हड़पना बेहद गंभीर विषय है. उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में ऐसे लोग व्यवस्था को दीमक की तरह खा रहे हैं. एबीवीपी ने विरोध जताते हुए कहा कि इस तरह की के घोटालों की वजह से शिक्षा व्यापार को क्षेत्र मनाया जा रहा है.
विक्रांत चौहान ने कहा कि फर्जी नाइलेट संस्थान के नाम पर अब तक 8 हजार 894 छात्रों की छात्रवृत्ति हड़पी जा चुकी है. यह करीब 29.84 करोड़ का घोटाला है. उन्होंने कहा कि जो राशि जरूरतमंद विद्यार्थियों को मिलनी थी उसे घोटालेबाजों का हड़पना दुर्भाग्यपूर्ण है.
आंदोलन की चेतावनी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सभी दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द इन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लामबंद होकर विरोध प्रदर्शन करेगी.
ये भी पढ़ें- त्रिपुरा से हिमाचल पहुंची थी अब तक की सबसे बड़ी गांजे की खेप, कीमत कर देगी हैरान