शिमला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई की ओर से रक्षाबंधन का पावन पर्व हिमाचल प्रदेश पुलिस बालूगंज थाना के जवानों के साथ मनाया गया. इकाई अध्यक्ष विशाल वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में जब हमारी पुलिस सेवा में अपने घरों से दूर हमारी रक्षा में तैनात है, तो यह हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी उन्हें परिवार भाव का बोध करवाएं और उनकी सेवाओं का सम्मान करें.
विद्यार्थी परिषद हर वर्ष ही समाज की सुरक्षा में तैनात, देश की सुरक्षा में तैनात जवानों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मानती है. आज हमारा देश जब कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो ऐसी कठिन परिस्थितियों में भी अपने पारिवारिक सुख को दरकिनार कर समाज और राष्ट्र सेवा में जो लोग लगे हैं, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें परिवार भाव का बोध करवाएं और अपने त्योहार उनके साथ मनाएं.
इसी सोच को लेकर सोमवार को विद्यार्थी परिषद की छात्रा कार्यकर्ताओं ने बालूगंज में पुलिस जवानों को राखी बांधकर कोरोना महामारी के दौरान अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देने के लिए धन्यवाद भी किया.
गौरतलब है कि राखी के पर्व पर अधिकतर पुलिस जवानों की ड्यूटी घर से काफी दूर रहती है. ऐसे में उन्हें राखी समय पर नहीं मिल पाती है. वैसे भी कोरोना संकट के समय त्योहार का महत्व काफी बढ़ जाता है.
पढ़ें: बीजेपी नेता के संपर्क में आए 2 लोग निकले कोरोना संक्रमित, 4 अन्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव