ETV Bharat / state

हम तो जमीन पर, आनी कांग्रेस अध्यक्ष बताएं कहां हैं : विधायक किशोरी लाल - कोरोना वॉरियर्स का आभार

आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आनी विधानसभा क्षेत्र के 2500 प्रवासी मजदूरों को राशन बांटा गया, जिसमें 450 परिवार शामिल हैं. विधायक ने कोरोना वॉरियर्स का आभार प्रकट किया है और लोगों से सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश का पालन करने का आग्रह किया.

Aani Assembly Constituency
आनी विधायक किशोरी लाल सागर ने आनी कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्र केश शर्मा पर पलटवार किया.
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 11:01 PM IST

रामपुर : आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर ने आनी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आनी विधानसभा क्षेत्र के 2500 प्रवासी मजदूरों को राशन बांटा गया, जिसमें 450 परिवार शामिल हैं. उन्होने कहा कि लॉकडाउन के समय किसी भी मजदूर या प्रवासियों को राशन की कमी नहीं होने दी गई. वहीं, उन्होने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक संगठन आगे आकर इस विपदा की घड़ी में सहयोग कर रहे हैं.

विधायक ने बताया कि आनी विधानसभा क्षेत्र से अब तक 12 लाख से अधिक रुपये की धनराशि राहत कोष के लिए जमा हो चुकी है. हजारों के हिसाब से मास्क वितरित किए गए हैं और मास्क बनाने के लिए कपड़ा भी बांटा गया है. वहीं, उन्होने क्षेत्र में काम कर रहे कोरोना वॉरियर्स का आभार प्रकट किया है. विधायक ने जनता से अपील की है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश का सभी पालन करें.

वहीं, विधायक किशोरी लाल सागर ने आनी कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रकेश शर्मा के बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होने विधायक के लिए कहा था कि वह कहीं नजर नहीं आ रहे. उन्होंने कहा कि वह लॉकडाउन का पालन करते हुए जनता की सेवा कर रहे हैं, लेकिन एक दिन के लिए हवा-हवाई बातें ना करें. उन्होंने कहा कि आनी कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्र केश शर्मा बताऐं की उन्होंने कितनें गांवों में राशन बांटा और केवल मास्क बांटने से कुछ नहीं होता इसके लिए जनता के बीच मे जाना पडता हैं.

रामपुर : आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर ने आनी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आनी विधानसभा क्षेत्र के 2500 प्रवासी मजदूरों को राशन बांटा गया, जिसमें 450 परिवार शामिल हैं. उन्होने कहा कि लॉकडाउन के समय किसी भी मजदूर या प्रवासियों को राशन की कमी नहीं होने दी गई. वहीं, उन्होने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक संगठन आगे आकर इस विपदा की घड़ी में सहयोग कर रहे हैं.

विधायक ने बताया कि आनी विधानसभा क्षेत्र से अब तक 12 लाख से अधिक रुपये की धनराशि राहत कोष के लिए जमा हो चुकी है. हजारों के हिसाब से मास्क वितरित किए गए हैं और मास्क बनाने के लिए कपड़ा भी बांटा गया है. वहीं, उन्होने क्षेत्र में काम कर रहे कोरोना वॉरियर्स का आभार प्रकट किया है. विधायक ने जनता से अपील की है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश का सभी पालन करें.

वहीं, विधायक किशोरी लाल सागर ने आनी कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रकेश शर्मा के बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होने विधायक के लिए कहा था कि वह कहीं नजर नहीं आ रहे. उन्होंने कहा कि वह लॉकडाउन का पालन करते हुए जनता की सेवा कर रहे हैं, लेकिन एक दिन के लिए हवा-हवाई बातें ना करें. उन्होंने कहा कि आनी कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्र केश शर्मा बताऐं की उन्होंने कितनें गांवों में राशन बांटा और केवल मास्क बांटने से कुछ नहीं होता इसके लिए जनता के बीच मे जाना पडता हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.