रामपुरः एनएच 305 जलोड़ी जोत में बाधित होने के कारण आनी और निरमंड तहसील के लोगों को जिला मुख्यालय कुल्लू पहुंचने में काफी दिक्कतें पेश आ रही है, हालांकि आनी की ओर से जलोड़ी जोत तक वाले एनएच 305 को बहाल कर दिया गया है. वहीं, कुल्लू की ओर से अभी भी बंजर से जलोड़ी जोत तक एनएच बंद है.
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उन्हें कुल्लू जाने के लिए मंडी होकर जाना पड़ता है. बंजारी की ओर से एनएच को बहाल नहीं किया जा रहा है. जिससे क्षेत्र के कई पंचायतों के हजारों लोगों को परेशानी हो रही है. आने वाले दिनों बच्चों की बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू होने वाली है.
वहीं, एनएच 305 के अधिशासी अभियंता पीसी नेगी ने बताया कि आनी से जलोड़ी जोत तक सड़क को बहाल कर दिया गया है जो उनके अधिकार क्षेत्र में था. इसके अलावा किन्नौर में भी आज सुबह से ही बादल छाए रहे. समुचे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ गया है. लोग अपने घरों में ही रहने को मजबूर हो है.
बता दें कि राज्य में अभी भी सो से ज्यादा सड़कें बंद है, हांलाकि साफ मौसम के बीच बर्फबारी से अवरुद्ध सड़कों के बहाली कार्य में तेजी आई है. लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारी सड़क को बहाल करने में लगातार जुटे हैं. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य में फिर बारिश व बर्फबारी का अनुमान है. मौसम विभाग ने दो व तीन मार्च को राज्य के मैदानी इलाकों में भारी ओलावृष्टि और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की चेतावनी दी है.