शिमला: हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है. प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों छात्रों के आधार इनरॉलमेंट रिन्यू करना ही शिक्षा विभाग भूल गया है. प्रदेश के 18 हजार के करीब सरकारी स्कूलों के तीन लाख के करीब छात्रों के आधार कार्ड ही नहीं है.
बता दें कि शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश के स्कूली छात्रों के आधार कार्ड ही अपडेट करना ही भूल गया है. अब जब शिक्षा विभाग को अपनी इस खामी का पता चला है तो इसे सुधारने की प्रक्रिया भी शिक्षा विभाग की ओर से शुरू कर दी गई है. सरकार की आईटी विभाग के साथ बैठक के बाद अब केंद्र सरकार के आईटी विभाग ने शिक्षा विभाग को 256 आधार इनरॉलमेंट मशीनें दी हैं जिसके इस्तेमाल से अब छात्रों के आधार इनरॉलमेंट अपडेट किए जाएंगे.
अधर में 3 लाख छात्रों का भविष्य!
जिन 3 लाख छात्रों के आधार इनरॉलमेंट अभी तक नहीं हुई हैं उन छात्रों की इनरॉलमेंट को पूरा कर इसकी पूरी अपडेशन रिपोर्ट केंद्र सरकार को शिक्षा विभाग भेजेगा. बता दें की स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के आधार कार्ड 15 वर्ष की आयु रिन्यू करना आवश्यक है. इसके निर्देश केंद्र सरकार की ओर से दिए गए थे. 15 वर्ष के बाद उंगलियों के निशान बदल जाते हैं ऐसे में इसे रिन्यू करना आवश्यक होता है.
अपडेट ना होने के कारण रद्द हो जाता है आधार नंबर
अगर आधार कार्ड को अपडेट किया जाता है और अपडेट की प्रक्रिया पूरी ना होने के चलते आधार नंबर कैंसिल भी हो जाते हैं. अब ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि शिक्षा विभाग किस तरह से इन छात्रों के आधार कार्ड अपडेशन करना ही भूल गया.
ये भी पढ़ें: ध्वनि प्रदूषण पर लगाम को लेकर हाईकोर्ट के सख्त आदेश, सरकारी गाड़ियों से हटाए जाएं सायरन
केंद्र सरकार ने भेजी हैं मशीनें
वहीं, आंकड़ों की बात की जाए तो प्रदेश के स्कूलों में दसवीं से लेकर जमा दो तक के छात्र ढाई लाख छात्र ऐसे हैं जिनकी आधार इनरॉलमेंट अपडेट कि नहीं हुई है. प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रोहित जमवाल का कहना है कि जिन छात्रों के आधार इनरॉलमेंट अभी तक अपडेट नहीं हो पाई हैं, उन्हें जल्द ही शिक्षा विभाग अपडेट करेगा. केंद्र सरकार ने इसके लिए आधार बेस्ड बायोमेट्रिक मशीनें दी हैं जिससे अब इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा और सभी छात्रों के आधार कार्ड रिन्यू कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने नगर निगम शिमला से तलब किया तहबाजारियों का रिकार्ड, 10 दिसंबर को होगी सुनवाई