शिमला: राशन कार्ड धारकों के लिए अपना राशन कार्ड आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य किया गया है. हालांकि इसके लिए पहले ही सरकार द्वारा निर्देश जारी किए जा चुके हैं लेकिन अभी भी कुछ लोग हैं जिन्होंने राशन कार्ड को आधार से नहीं जोड़ा है. इनके लिए सरकार ने एक मौका 15 अगस्त तक देने का फैसला लिया है. अगर इस समय तक कोई आधार कार्ड को नहीं जोड़ता को उसका राशन कार्ड बंद कर दिया जाएगा.
नजदीकी राशन डिपो में जाकर अपना आधार दर्ज करवा सकते हैं: प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा है कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा राशन वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत उपभोक्ताओं के राशन कार्डों में उनकी आधार संख्या पंजीकृत की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक 99.60 प्रतिशत राशन कार्ड लाभार्थियों के राशन कार्ड को आधार संख्या से जोड़ा जा चुका है. प्रदेश में कुल 74,60,584 लाभार्थी हैं. जिनमें से 74,30,737 लाभार्थियों के आधार राशन कार्ड से जोड़ दिए गए हैं. बाकी लोगों ने आधार कार्ड को जोड़ा नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों ने अभी तक अपने राशन कार्ड को आधार से नहीं जोड़ा है, वे 15 अगस्त से पूर्व नजदीकी राशन डिपो में जाकर अपना आधार दर्ज करवा सकते हैं. यदि कोई अपना आधार 15 अगस्त तक दर्ज नहीं करवाता है तो इस स्थिति में राशन कार्ड को अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा और आधार की जानकारी उपलब्ध करवाने के बाद ही राशन कार्ड को फिर से शुरू किया जाएगा.
मोबाइल नंबर अपडेट भी कर सकते हैं: प्रवक्ता ने कहा है कि राशन कार्ड धारकों की सुविधा के लिए लाभार्थिर्यों के मोबाइल नंबर को भी उनके राशन कार्ड के साथ जोड़ा जा रहा है, ताकि उचित मूल्य की दुकानों पर उपलब्ध करवाए जा रहे खाद्यान्नों की सुविधा संबंधित जानकारी उपभोक्ताओं को पंजीकृत मोबाइल पर दी जा सके. उपभोक्ता विभागीय वेबसाइट पर जाकर अपडेट मोबाइल नम्बर विकल्प के अधीन अपने 12 अंकों के आधार नंबर दर्ज करवाने के बाद अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं.
प्रवक्ता ने कहा कि विभाग उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से ई-केवाईसी के माध्यम से यह सुनिश्चित कर रहा है कि राशन कार्ड में दर्ज व्यक्ति का नाम, जन्मतिथि और लिंग आधार में दर्ज डाटा के अनुरूप ही हो. इस विषय में उपभोक्ता अधिक जानकारी विभागीय वेबसाइट पोर्टल पर प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी उचित मूल्य दुकानदारों को समयबद्ध ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Kullu News: पिपलागे में दहकते अंगारों पर भक्तों ने किया देव नृत्य, माता नैना का धूमधाम से मनाया गया जाग उत्सव