ETV Bharat / state

हिमाचल की युवती की नशे की ओवरडोज से अमृतसर में मौत, अपाहिज मां बाप की थी इकलौती बेटी - अमृतसर पुलिस

हिमाचल प्रदेश के शिमला की एक युवती की पंजाब के अमृतसर स्थित एक होटल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक युवती शिमला की रहने वाली थी और उसकी पहचान सिमरन भाटिया के रूप में हुई है. सिमरन कालका में एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी.

a girl from himachal found dead  in amritsar
फोटो
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 12:47 PM IST

अमृतसर: हिमाचल प्रदेश के शिमला की एक युवती की पंजाब के अमृतसर स्थित एक होटल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई, जबकि दिल्ली की एक युवती कमरे से बेहोशी की हालत में मिली. शुरूआती जांच में मौत का कारण नशे की ओवरडोज बताया जा रहा है. मृतक युवती के साथ रुकी एक अन्य लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. पुलिस के मुताबिक दो लड़कियां होटल में रात को एक साथ रुकी थीं, लेकिन सिमरन भाटिया की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, मृतक युवती शिमला की रहने वाली थी और उसकी पहचान सिमरन भाटिया के रूप में हुई है. सिमरन कालका में एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी. रविवार रात को मां से बातचीत में सिमरन ने बताया था कि वह कालका में ही है, लेकिन सोमवार दोपहर अमृतसर पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी कि सिमरन की अमृतसर के एक होटल में मौत हो गई है.

वीडियो

होटल के कमरे से बेहोश मिली दोस्त

सिमरन दिल्ली स्थित अशोक नगर निवासी जूली शर्मा के साथ अमृतसर घूमने पहुंची थी. जूली होटल के कमरे में बेहोश मिली थी, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं. मौत की खबर पता लगने के बाद मौके पर पहुंचे युवती के रिश्तेदारों ने बताया कि सिमरन के माता-पिता अपाहिज हैं. उनका एक भाई था, जिसकी पहले ही मौत हो चुकी है. सिमरन ही पूरे घर का खर्च चलाती थी.

पुलिस ने फोन पर दी मौत की सूचना

रिश्तेदारों ने बताया कि पुलिस की तरफ से हमें फोन करके बताया गया कि सिमरन की मौत हो चुकी है. परिवार का कहना है कि मौत होने से कुछ देर पहले सिमरन के साथ हमारी बात हुई थी और वहीं अचानक ही मौत का संदेश मिलने के बाद हम सदमे में हैं.

दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी मोहित शर्मा का कहना है कि अमृतसर के माल रोड पर स्थित एक होटल में दो लड़कियां रात में रुकी थीं. एक लड़की की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई. मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ेंः मदद के लिए आगे आया हिमाचल, दिल्ली को दी जाएगी ऑक्सीजन

अमृतसर: हिमाचल प्रदेश के शिमला की एक युवती की पंजाब के अमृतसर स्थित एक होटल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई, जबकि दिल्ली की एक युवती कमरे से बेहोशी की हालत में मिली. शुरूआती जांच में मौत का कारण नशे की ओवरडोज बताया जा रहा है. मृतक युवती के साथ रुकी एक अन्य लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. पुलिस के मुताबिक दो लड़कियां होटल में रात को एक साथ रुकी थीं, लेकिन सिमरन भाटिया की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, मृतक युवती शिमला की रहने वाली थी और उसकी पहचान सिमरन भाटिया के रूप में हुई है. सिमरन कालका में एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी. रविवार रात को मां से बातचीत में सिमरन ने बताया था कि वह कालका में ही है, लेकिन सोमवार दोपहर अमृतसर पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी कि सिमरन की अमृतसर के एक होटल में मौत हो गई है.

वीडियो

होटल के कमरे से बेहोश मिली दोस्त

सिमरन दिल्ली स्थित अशोक नगर निवासी जूली शर्मा के साथ अमृतसर घूमने पहुंची थी. जूली होटल के कमरे में बेहोश मिली थी, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं. मौत की खबर पता लगने के बाद मौके पर पहुंचे युवती के रिश्तेदारों ने बताया कि सिमरन के माता-पिता अपाहिज हैं. उनका एक भाई था, जिसकी पहले ही मौत हो चुकी है. सिमरन ही पूरे घर का खर्च चलाती थी.

पुलिस ने फोन पर दी मौत की सूचना

रिश्तेदारों ने बताया कि पुलिस की तरफ से हमें फोन करके बताया गया कि सिमरन की मौत हो चुकी है. परिवार का कहना है कि मौत होने से कुछ देर पहले सिमरन के साथ हमारी बात हुई थी और वहीं अचानक ही मौत का संदेश मिलने के बाद हम सदमे में हैं.

दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी मोहित शर्मा का कहना है कि अमृतसर के माल रोड पर स्थित एक होटल में दो लड़कियां रात में रुकी थीं. एक लड़की की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई. मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ेंः मदद के लिए आगे आया हिमाचल, दिल्ली को दी जाएगी ऑक्सीजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.