ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना के 905 नए मामले, 13 पॉजिटिव मरीजों की मौत - शिमला न्यूज

हिमाचल में शनिवार को कोरोना के 905 नए मामले आए. नए संक्रमितों के साथ हिमाचल में एक्टिव केस की संख्या 8,247 हो गई है. हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 44,405 पर पहुंच गया है. शनिवार को 945 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

Corona in Himachal
Corona in Himachal
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 10:13 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा एक बार फिर से लगातार बढ़ रहा लगा है. शनिवार रात नौ बजे तक जारी हुए स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 905 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 8,247 कोरोना केस एक्टिव हैं.

शनिवार को पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह का भी कोरोना टेस्‍ट करवाया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेट‍िव आई है. वीरभद्र सिंह के अलावा उनकी पत्‍नी एवं पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह व पुत्र विक्रमादित्‍य सिंह की कोरोना रिपोर्ट भी निगेट‍िव आई है. वीरभद्र सिंह के पीएसओ के पॉजिटिव आने के बाद उनके भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे.

905 नए मामलों के साथ हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 44,405 पर पहुंच गया है. वहीं, शनिवार को 945 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 711 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 35,403 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 428, चंबा में 317, हमीरपुर में 363, कांगड़ा में 1251, किन्नौर में 272, कुल्लू में 468, लाहौल स्पीति में 115, मंडी में 1449, शिमला में 2257, सिरमौर में 148, सोलन में 952 और ऊना में 227 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

शनिवार को जिलेवार दर्ज किए गए नए केस

बिलासपुर में 48, चंबा में 52, हमीरपुर में 40, कांगड़ा में 113, किन्नौर में 22, कुल्लू में 25, लाहौल स्पीति में 13, मंडी में 204, शिमला में 243, सिरमौर में 11, सोलन में 112 और ऊना में 22 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 566,956 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 521,359 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है.

शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा एक बार फिर से लगातार बढ़ रहा लगा है. शनिवार रात नौ बजे तक जारी हुए स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 905 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 8,247 कोरोना केस एक्टिव हैं.

शनिवार को पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह का भी कोरोना टेस्‍ट करवाया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेट‍िव आई है. वीरभद्र सिंह के अलावा उनकी पत्‍नी एवं पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह व पुत्र विक्रमादित्‍य सिंह की कोरोना रिपोर्ट भी निगेट‍िव आई है. वीरभद्र सिंह के पीएसओ के पॉजिटिव आने के बाद उनके भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे.

905 नए मामलों के साथ हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 44,405 पर पहुंच गया है. वहीं, शनिवार को 945 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 711 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 35,403 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 428, चंबा में 317, हमीरपुर में 363, कांगड़ा में 1251, किन्नौर में 272, कुल्लू में 468, लाहौल स्पीति में 115, मंडी में 1449, शिमला में 2257, सिरमौर में 148, सोलन में 952 और ऊना में 227 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

शनिवार को जिलेवार दर्ज किए गए नए केस

बिलासपुर में 48, चंबा में 52, हमीरपुर में 40, कांगड़ा में 113, किन्नौर में 22, कुल्लू में 25, लाहौल स्पीति में 13, मंडी में 204, शिमला में 243, सिरमौर में 11, सोलन में 112 और ऊना में 22 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 566,956 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 521,359 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.